Electronics & Home Appliances Price Cut: GST 2.0 के लागू होने के साथ ही भारत की गुड्स और सर्विस टैक्स सिस्टम में बड़े बदलाव हो रहे हैं. नए सिस्टम के साथ टैक्स को तीन कैटेगरीज में बांटा गया है. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 5%, ज्यादातर वस्तुओं के लिए 18% और एसेंशियल और गैर-जरूरी सामान के लिए 40%.
इन बदलावों से सबसे ज्यादा फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ है. एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी जैसे प्रोडक्ट्स पर अब 18% का जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% था. इससे यह सामान लोगों के लिए खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो जाएगा.
सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर टैक्स में कटौती नहीं हो रही है. मोबाइल फोन और लैपटॉप पर स्टैंडर्ड 18% कर लागू रहेगा, यानी उनकी कीमतें लगभग वैसी ही रहेंगी. अगर आप इन पर छूट की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको GST में कटौती पर निर्भर न रहें. मोबाइल फोन और लैपटॉप पर अभी भी 18% टैक्स लगेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये सामान पहले से ही स्टैंडर्ड टैक्स कैटेगरी में हैं. सरकार जीएसटी में और कटौती करने के बजाय लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है.
एयर कंडीशनर: स्प्लिट एसी की कीमतें 2,800 रुपये से 5,900 रुपये तक कम हो जाएंगी. विंडो यूनिट की कीमतें लगभग 3,400 रुपये तक कम हो सकती हैं.
डिशवॉशर: 8,000 रुपये तक की कीमतों में कटौती की उम्मीद है, जबकि बेसिक मॉडल पर लगभग 4,000 रुपये की छूट मिलेगी.
बड़े टेलीविजन: 32 इंच से बड़े टीवी की कीमतों में साइज के आधार पर 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कटौती होगी. 43 इंच जैसे छोटे मॉडल की कीमतें 2,500 रुपये से 5,000 रुपये तक कम होंगी. वहीं, बड़े और ज्यादा प्रीमियम मॉडल 85,800 रुपये तक सस्ते हो सकते हैं.