menu-icon
India Daily

आधी से कम कीमत में खरीदें Samsung Galaxy FIT 3, अमेजन पर ताबड़तोड़ सेल

Samsung Galaxy FIT 3 Discount: अमेजन सेल के दौरान Galaxy FIT 3 को भी काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत क्या है और इसकी खासियतें क्या हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy FIT 3 Discount
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy FIT 3 Discount: अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित होने जा रही है. इस सेल के दौरान कई ऑफर्स दिए जाएंगे. चाहें आप फोन खरीदना चाहते हैं या फिर कोई वियरेबल्स, यहां आपको कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल में प्राइम यूजर्स को एक दिन पहले एक्सेस दिया जाएगा. यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और प्राइम यूजर्स के लिए 22 सितंबर से सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान SAMSUNG Galaxy FIT 3 को भी काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत क्या है और इसकी खासियतें क्या हैं, चलिए जानते हैं.

SAMSUNG Galaxy FIT 3 की कीमत और ऑफर्स: इस वियरेबल की कीमत 9,999 रुपये है. इस पर 55% डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 4,499 रुपये हो जाएगी. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. हर महीने 218 रुपये देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास कोई पुराना बैंड हैं, जिसे आप एक्सचेंज कर सकते हैं, तो आपको 4,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

Samsung Galaxy FIT 3 के फीचर्स: 

सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 का यह 2024 वर्जन है. इसमें 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 256x402 का क्रिस्प रेजोल्यूशन मौजूद है. यह सभी फिटनेस ट्रैकिंग जरूरतों के लिए शानदार विजुअल की सुविधा देता है. इसमें 100 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड और 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच आपके लाइफस्टाइल के साथ परफेक्ट बैठती है. 

इसमें एडवांस्ड स्लीप कोचिंग और स्लीप मॉनिटर शामिल है जो आपको बेहतर नींद लेने में मदद करता है. साथ ही 256 MB की मेमोरी स्टोरेज क्षमता भी है. ब्लूटूथ तकनीक के साथ कनेक्टिविटी आसान हो जाती है. इसमें इसमें बिल्ट-इन GPS नहीं है. इसमें 14 दिनों की दमदार बैटरी दी गई है. 

चाहें आप वर्कआउट कर रहे हों या अपनी हेल्थ को ट्रैक कर रहे हों, यह आपको हमेशा कनेक्टेड रहने में मदद करता है. फिटनेस लवर्स के लिए यह एकदम सही रहेगा.