menu-icon
India Daily

iPhone 14 Pro Max Blast: रात भर iPhone 14 Pro Max लगा रहा चार्जिंग पर और सुबह हो गया ब्लास्ट, महिला हुई घायल

iPhone 14 Pro Max Blast: आईफोन में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है जिसमें एक महिला घायल हो गई है. इस घटना की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये मामला क्या है और इस तरह के मामलों से आप कैसे बच सकते हैं, चलिए जानते हैं.

India Daily Live
iPhone 14 Pro Max Blast: रात भर iPhone 14 Pro Max लगा रहा चार्जिंग पर और सुबह हो गया ब्लास्ट, महिला हुई घायल
Courtesy: Freepik

iPhone 14 Pro Max Blast: स्मार्टफोन ब्लास्ट के बारे में कई मामले सामने आए हैं जिन्हें लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की गई है. अब चीन में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां चार्जिंग के दौरान एक iPhone 14 Pro Max फट गया. इस हादसे से महिला घायल हो गई. यह घटना चीन में शांक्सी नामक महिला के साथ हुई. रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने फोन रात में चार्जिंग पर लगा के रखा था. यह अचानक सुबह फट गया और इसमें आग लग गई. 

इस हादसे में महिला के हाथ में जलने के निशान आए. चीनी सोशल मीडिया पर इस घटना की फोटोज भी वायरल हुईं, जिनमें फोन के सामने और पीछे के हिस्से को बुरी तरह से जला हुआ दिखाया गया है. जानें देखें एप्पल ने क्या रिस्पॉन्स दिया है. 

एप्पल ने दिया रिस्पॉन्स:

एप्पल ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यूजर की सुरक्षा प्रायोरिटी है और इसलिए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कंपनी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फोन में आग क्यों लगी. एप्पल फोन की बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स की सही से जांच करेगी जिससे किसी भी मैन्यूफैक्चरिंग फॉल्ट या किसी दूसरी दिक्कत को पहचाना जा सके. 

iPhone 14 Pro Max Blast
iPhone 14 Pro Max Blast X (Twitter)

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी टिप्स: 

  • रातभर फोन चार्ज करने से बचें: फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर छोड़ने से बैटरी गर्म हो सकती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

  • ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें: हमेशा उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो कंपनी ने फोन के साथ दिया है. इससे फोन की चार्जिंग सुरक्षित रहती है.

  • चार्जिंग पोर्ट को लगातार चेक करते करें: फोन के चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा हो जाती है जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए, पोर्ट को साफ और सुरक्षित रखना जरूरी है.

  • चार्जिंग के दौरान ज्यादा गर्मी या ठंड से बचें: ज्यादा गर्मी या ठंड, बैटरी खराब कर सकती है और दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ा सकती है.

  • थर्ड-पार्टी एसेसरीज के साथ सावधानी बरतें: अक्सर सस्ती थर्ड-पार्टी एसेसरीज का इस्तेमाल करते हैं जो फोन के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए, विश्वसनीय ब्रांड की ही एसेसरीज का इस्तेमाल करना बेहतर होता है.