menu-icon
India Daily

अचानक पड़ गई पैसों की जरूरत? जानें PF से ऑनलाइन विड्रॉ करने का तरीका

Withdraw PF Online: अगर किसी अर्जेंट काम के चलते आपको अपना पीएफ विड्रॉ करना है तो यहां हम आपको इसका ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं. यह काम काफी आसान है, इसे स्टेप बाय स्टेप कैसे करना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Withdraw PF Online
Courtesy: Freepik

Withdraw PF Online: इम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड (EPF) एक सेविंग और रिटायरमेंट प्लान है, जो नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाई गई है. इसमें हर महीने आपके बेसिक सैलरी का अधिकतम 12% योगदान किया जाता है. इस पर सालाना ब्याज भी जोड़ा जाता है. सालाना ब्याज भी जोड़ा जाता है, जो कर्मचारियों की बचत को और बढ़ाता है. हालांकि, EPF का मुख्य उद्देश्य रिटायरमेंट के लिए बचत करना है, लेकिन कुछ स्पेशल केसेज में आप इस पैसे को निकाल सकते हैं. यह काम कैसे करना है, इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं. 

हालांकि, हम आपको सलाह यही देंगे कि पीएफ से पैसा तब ही निकालें जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो, क्योंकि नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी सेविंग यही होती है. पीएफ विड्रॉ करने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखना होगा. ये डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं, पहले ये जानते हैं.

ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स: 

  • यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)

  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

  • आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ 

  • कैंसिल चेक (IFSC कोड और अकाउंट नंबर के साथ)

EPF निकालने का तरीका:

  • सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव हो और आपके पास उस पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो.

  • UAN को आधार, PAN और बैंक डिटेल्स से लिंक किया गया हो.

  • इसके बाद UAN पोर्टल पर लॉगिन करें.

  • मैनेज टैब पर जाकर अपनी KYC डिटेल्स को कंफर्म करें.

  • ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और क्लेम (फॉर्म-31,19,10C&10D) चुनें.

  • अपने बैंक डिटेल्स को कंफर्म कर वेरिफाई करें.

  • विड्रॉल के लिए PF एडवांस (फॉर्म 31) चुनें और कारण, राशि और पता भरें.

  • एप्लीकेशन जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

EPF विड्रॉल स्टेटस कैसे चेक करें: 

  • UAN पोर्टल पर लॉगिन करें.

  • ऑनलाइन सर्विसेज टैब में ट्रैक क्लेम स्टेटस चुनें.

  • रेफरेंस नंबर डालें और स्टेटस देखें.