Redmi Note 13 Price Cut: Xiaomi ने भारत में अपनी नई Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस इवेंट के बाद से Redmi Note 13 सीरीज की कीमतें ऑनलाइन कम हो गई हैं. Flipkart पर Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें:
Redmi Note 13: 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 14,818 रुपये से शुरू हो रही है. यह कीमत आर्कटिक व्हाइट कलर वेरिएंट के लिए है, जबकि ब्लैक मॉडल की कीमत 14,988 रुपये है. इस फोन की लॉन्चिंग कीमत 18,999 रुपये थी, यानी Flipkart पर इस पर 4,011 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है.
Redmi Note 13 Pro: 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,000 रुपये है. 256GB वेरिएंट की कीमत 20,888 रुपये है. इसकी लॉन्चिंग कीमत 25,999 रुपये थी, जिससे यह फोन 7,999 रुपये सस्ते में मिल रहा है.
Redmi Note 13 Pro+: 256GB बेस मॉडल की कीमत 22,632 रुपये है. इस फोन की लॉन्चिंग कीमत 31,999 रुपये थी, यानी Flipkart इस पर 9,367 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रहा है. यह ऑफर्स उन लोगों के लिए शानदार हैं, जो एक मिड-रेंज Redmi फोन खरीदना चाहते हैं. हालांकि, Flipkart पर कीमतें बदलती रहती हैं, इसलिए यह ऑफर्स सीमित समय के लिए हो सकते हैं.
Xiaomi ने नई Redmi Note 14 सीरीज को भी लगभग इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया है. इस सीरीज की कीमतें इस प्रकार हैं:
Redmi Note 14 Pro+ 5G:
8GB + 128GB: 29,999 रुपये
8GB + 256GB: 31,999 रुपये
12GB + 512GB: 34,999 रुपये
Redmi Note 14 Pro 5G:
8GB + 128GB: 23,999 रुपये
8GB + 256GB: 25,999 रुपये
Redmi Note 14 5G:
6GB + 128GB: 17,999 रुपये
8GB + 128GB: 18,999 रुपये
8GB + 256GB: 20,999 रुपये
Redmi Note 14 सीरीज की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी. Xiaomi ने पुराने मॉडलों की कीमतें घटाकर और नई सीरीज लॉन्च कर ग्राहकों को बेहतर ऑप्शन दिए हैं. अगर आप मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है.