WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं और लगातार नए फीचर्स पर काम भी कर रहा है. हाल ही में एक नया फीचर डेवलप भी किया गया है जो यूजर्स को अनरीड मैसेज और स्टेटस अपडेट्स के बारे में याद दिलाने के काम करेगा. यह फीचर खासतौर पर यूजर्स को उनकी चैट्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करने के लिए बनाया गया है.
WABetaInfo के मुताबिक, यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp के बीटा वर्जन में उपलब्ध है. यह फीचर Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.25.29 में पेश किया गया है. इसमें एक खास एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर के इंटरैक्शन हिस्ट्री के आधार पर नोटिफिकेशन को प्राथमिकता देता है. यह फीचर उन कॉन्टैक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देता है, जिनसे यूजर अक्सर बातचीत करते हैं.
हालांकि, यह डेटा केवल डिवाइस में ही स्टोर होता है, यानी अगर यूजर ऐप को रीइंस्टॉल करते हैं, तो यह एल्गोरिदम फिर से डेटा को रिकैलकुलेट करेगा. यह डेटा सर्वर या बैकअप में स्टोर नहीं किया जाता, जिससे प्राइवेसी बनी रहती है.
यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो WhatsApp के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं और अपने ऐप को Google Play Store से अपडेट कर सकते हैं.
इसके अलावा, WhatsApp ने एक और नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स पूरे स्टीकर पैक को एक बार में शेयर कर सकते हैं. पहले, यूजर्स को एक-एक स्टीकर शेयर करना पड़ता था, जो काफी समय लेने वाला काम था. अब, स्टीकर पिकर में जाकर तीन डॉट्स वाले मेन्यू से Send ऑप्शन चुनकर पूरा स्टीकर पैक शेयर किया जा सकता है.
यह नया स्टीकर शेयरिंग फीचर iOS के लिए WhatsApp वर्जन 24.24.83 में उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. इन नए फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स के एक्सपीरियंस को और आसान और तेज बनाना है.