Facebook Data Breach Safety Tips: मेटा के इतिहास में सबसे बड़ा डाटा ब्रीच हुआ है जिसमें 1.2 बिलियन से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक हो गया है. माना जाता है कि बाइटब्रेकर नाम का एक हैकर इस लीक के पीछे है और चोरी की गई जानकारी को डार्क वेब पर बेच रहा है. साइबरन्यूज के अनुसार, साइबर सुरक्षा पर फोकस करने वाली इस वेबसाइट ने 100,000 यूजर रिकॉर्ड का सैंपल शेयर किया है.
लीक हुए डाटा में यूजर्स का आईडी, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और लोकेशन की जानकारी जैसे संवेदनशील डिटेल्स शामिल है. इस तरह के डाटा ब्रीच से बचने और सुरक्षित रहने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा, चलिए जानते हैं.
अपना पासवर्ड बदलें: अपने फेसबुक पासवर्ड को अपडेट करें. ऐसा पासवर्ड रखें जिसका इस्तेमाल आपने कहीं न किया हो.
अन्य अकाउंट्स के लिए पासवर्ड रीसेट करें: अगर आपने अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स पर समान या समान पासवर्ड का इस्तेमाल किया है, तो उन्हें भी रीसेट करें. ऐसा इसलिए क्योंकि अटैकर कई साइटों पर चोरी किए गए क्रिडेंशियल्स का इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें: अपने फेसबुक अकाउंट पर 2FA एक्टिव करें और एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए इसे अन्य अहम ऑनलाइन अकाउंट्स पर सक्षम करने पर विचार करें.
अपने अकाउंट्स की निगरानी करें: अपने फेसबुक अकाउंट पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की लगातार जांच करें और किसी भी असामान्य चीज की तुरंत रिपोर्ट करें.
फिशिंग से सावधान रहें: फेसबुक जैसी दिखने वाली फर्जी ईमेल या वेबसाइट से सावधान रहें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें या अज्ञात साइटों को अपने क्रेडेंशियल न दें.
अपनी प्राइवेसी सेटिंग चेक करें: अपनी प्राइवेसी सेटिंग को रिव्यू करें. यह चेक करें कि आपकी पोस्ट कौन देख सकता है.
पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें: मजबूत, यूनिक पासवर्ड बनाने और आर्काइव करने के लिए पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.