menu-icon
India Daily

अगर नहीं किए ये 6 काम तो AC हो जाएगा Blast, गांठ बांध लें बातें

AC Tips: हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपको एसी को सही रखने में मदद करेंगे. इससे घर भी ठंडा होगा, बिल भी कम आएगाी और एसी में ब्लास्ट की घटना भी नहीं होगी. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AC Tips

AC Tips: गर्मी बढ़ती जा रही है. हालांकि, मानसून ने भी दस्तक दे दी है लेकिन देश के उत्तरी इलाकों में गर्मी काफी ज्यादा है. इस स्थिति में घर पर एयर कंडीशनर साथ निभाता है. लेकिन अगर इसका ध्यान सही से नहीं रखा गया तो एसी में दिक्कत आ सकती है और ये ब्लास्ट भी हो सकता है. पिछले साल, घरों और आवासीय क्षेत्रों में एसी के फटने के कई मामले सामने आए थे. 

हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपको एसी को सही रखने में मदद करेंगे. इससे घर भी ठंडा होगा, बिल भी कम आएगाी और एसी में ब्लास्ट की घटना भी नहीं होगी. 

1. अपने एसी का ख्याल रखें

गर्मी शुरू होने से पहले हमेशा अपने एसी की सर्विस करवा लें. गंदे फिल्टर या बंद कॉइल के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है, जो शॉर्ट सर्किट को ट्रिगर कर सकती है. इसके अलावा, बिजली का लोड अलग रखें. अपने एसी को कभी भी फ्रिज या माइक्रोवेव के साथ साझा एक्सटेंशन कॉर्ड में प्लग न करें. 

2. 24 डिग्री सबसे सही तापमान है

एनर्जी एफिशियंसी ब्यूरो के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस रिकमेंडेड तापमान है. इसके अलावा, 24 से कम हर डिग्री आपकी ऊर्जा खपत को 6 प्रतिशत बढ़ा देता है. इसलिए, 24 डिग्री को सही माना गया है. 

3. पंखा और एसी एक साथ बिजली का मेल है

अपने एसी के साथ पंखा इस्तेमाल करने से ठंडी हवा तेजी से फैलती है. ऐसे में आपको एक जगह ठंड और दूसरी जगह गर्मी का एहसास नहीं होता. पंखा आपके एसी को कमरे को समान रूप से ठंडा करने में मदद करता है.

4. कमरे को पर्दा लगाएं

जब आप एसी चालू करें, तो दिन के समय गर्मी को रोकने के लिए पर्दे बंद कर दें. साथ ही दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. अगर ऐसा नहीं किया तो ठंडी हवा बाहर निकल जाएगी. 

5. एनर्जी स्टार मशीन पर स्विच करें

एडवांस 5 स्टार रेटेड एसी 50 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करते हैं. आपके बजट के आधार पर 4 स्टार वाला भी एक अच्छा अपग्रेड है. सीधे शब्दों में कहें तो जितने ज्यादा स्टार होंगे, उतनी ही कम ऊर्जा की खपत होगी और आप उतनी ही ज्यादा बचत करेंगे.

6. टाइमर और स्लीप मोड

एसी को सिर्फ तभी चालू करें जब जरूरत हो और सोते समय टाइमर या स्लीप मोड का इस्तेमाल करें. यह मोड एसी को आपके सोते समय धीरे-धीरे तापमान बढ़ाने की अनुमति देता है, जिससे लगातार ठंडक के बिना आराम मिलता है. इसे 6 से 8 घंटे के बाद अपने आप बंद होने के लिए भी सेट किया जा सकता है.