iQOO Neo 10 India Price: आईकू ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईकू नियो 10 लॉन्च कर दिया है. यह फोन नियो 10 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है. इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें 70000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सभी डिटेल्स.
आईकू नियो 10 की शुरुआती कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए ₹31,999 है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹33,999 है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹35,999 है. इसके टॉप-एंड 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹40,999 है.
कुछ कार्ड्स के जरिए 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसे इन्फर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे 3 जून से अमेजन और आईकू इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. जो लोग इसे प्री-बुक करेंगे उन्हें आईकू टीडब्ल्यूएस 1ई ईयरबड्स भी फ्री मिलेंगे.
आईकू नियो 10 में 1.5के रेजोल्यूशन और सुपर स्मूथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 5500 है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट के साथ-साथ क्यू1 गेमिंग चिपसेट भी शामिल है. यह फोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 60 एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.
फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. यह 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करता है.