menu-icon
India Daily

किस देश में iPhone 17 मिलेगा सबसे सस्ता, यहां चेक करें लिस्ट

iPhone 17 Price In World: अगर आप ये जानना चाहते हैं कि किस देश में आईफोन 17 सबसे सस्ता मिल रहा है, तो यहां हम आपको पूरी लिस्ट दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Price In World
Courtesy: Apple

iPhone 17 Price In World: iPhone 17 को एप्पल कंपनी ने दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स को काफी समय से था और अब इंतजार खत्म हो गया है. हर देश के प्राइस भी सामने आ गए हैं. अब लोगों के मन में एक सवाल है कि वो सबसे सस्ता आईफोन कहां से खरीद सकते हैं. लोग लगातार यह सर्च कर रहे हैं और इसका जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं. हम इन्हीं यूजर्स के लिए यह जानकारी लाए हैं. 

इस सवाल का जवाब जानने के लिए कि आईफोन को सबसे सस्ता किस देश से खरीदा जा सकता है, हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें आप आसानी से यह समझ पाएंगे कि आप किस देश से इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. 

किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन:

देश iPhone 17 iPhone Air iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max
भारत ₹82,900 ₹119,900 ₹134,900 ₹149,900
अमेरिका $799 (₹70,402) $999 (₹88,025) $1099 (₹96,837) $1199 (₹1,05,648)
जापान JPY 129,800 (₹77,598) JPY 159,800 (₹95,533) JPY 179,800 (₹1,074,89) JPY 194,800 (₹1,16,457)
यूएई AED 3,099 (₹74,473) AED 3,499 (₹84,085) AED 4,299 (₹1,03,310) AED 4,699 (₹1,12,923)
जर्मनी EUR 949 (₹97,960) EUR 1,199 (₹1,23,766) EUR 1,299 (₹1,34,089) EUR 1,449 (₹1,49,573)
यूके GBP 949 (₹1,13,244) GBP 999 (₹1,19,211) GBP 1,099 (₹1,31,144) GBP 1,199 (₹1,43,077)

अमेरिका में मिलेगा सबसे सस्ता फोन:

इस लिस्ट से यह साफी होता है कि अमेरिका में आईफोन सबसे सस्ता मिल रहा है. यह कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है. iPhone 17 जापान में लगभग 78,000 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि अमेरिका में यह लगभग 71,000 रुपये में उपलब्ध होगा. 

यूईए में iPhone 17 लगभग 75,000 रुपये में मिलेगा. जर्मनी की बात करें तो यहां पर आईफोन 17 की शुरुआती कीमत करीब 98,000 रुपये और ब्रिटेन में लगभग 114,000 रुपये होगी. ऐसे में अगर आपका कोई रिश्तेदार या फिर दोस्त अमेरिका में रहता है या फिर घूमने जाने वाला है, तो आप उससे iPhone 17 मंगवा सकते हैं.