Apple Watch Series 11, Ultra 3, and SE Launched: आईफोन 17 सीरीज के साथ एप्पल वॉच सीरीज 11, वॉच अल्ट्रा 3 और वॉच एसई 3 को भी लॉन्च किया गया है. एप्पल वॉच सीरीज 11 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होती है. भारत में इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 46,900 रुपये रखी गई है. यह वॉच 42 मिमी और 46 मिमी साइज वेरिएंट में आती है. इसे जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे एल्युमीनियम केस में उपलब्ध कराया गया है. यह नेचुरल, गोल्ड और स्लेट रंगों में पॉलिश्ड टाइटेनियम केस ऑप्शन में उपलब्ध कराई जाएगी.
इसका एक एप्पल वॉच हर्मीस वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 42 मिमी और 46 मिमी साइज में आता है. इसे सिंगल सिल्वर टाइटेनियम केस में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, एप्पल वॉच अल्ट्रा की बात करें तो इसकी कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) से शुरू होती है. यह नई फ्लैगशिप स्मार्टवॉच नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम केस ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है.
कंपनी ने वॉच अल्ट्रा 3 के वॉच बैंड के लिए नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं, जिसमें ट्रेल लूप बैंड के लिए ओशन बैंड और अल्पाइन लूप कलर शामिल हैं. हर्मीस कलेक्शन की बात करें तो ये En Mer बैंड भी दो नए कलर में आएगा. एप्पल वॉच एसई 3 की भारत में कीमत 25,900 रुपये से शुरू होती है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 249 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) रखी गई है. यह स्मार्टवॉच मिडनाइट और स्टारलाइट एल्युमीनियम केस में उपलब्ध होगी.
इस दौरानएप्पल वॉच सीरीज 11, वॉच अल्ट्रा 3 और वॉच एसई 3 को लॉन्च किया गया है. इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी. ये वॉच भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जापान और जर्मनी समेत 50 अन्य देशों में खरीदारों के लिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराई गई है.
यह 5जी इनेबल्ड स्मार्टवॉच है, जो वॉचओएस पर काम करेगी. कंपनी का दावा है कि इस लेटेस्ट वियरेबल में स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास दिया गया है. इसके डिस्प्ले पर आयन-एक्सचेंज्ड स्ट्रॉन्ग्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर एक नई सिरेमिक कोटिंग भी लगाई गई है.
यह नई एप्पल स्मार्टवॉच अब फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ ही 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी. यह अब लाइव ट्रांसलेशन को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा, वॉच सीरीज 11 में कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है. इसमें ईसीजी, इरेग्लुर रिदम नोटिफिकेशन भी मिलेंगी. इसमें एक नया स्लीप स्कोर सिस्टम भी है, जो स्लीप मॉनिटर करता है. इस साल नया फीचर हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन्स की सुविधा भी दी गई है.
यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आती है. कंपनी ने कहा कि इसमें एप्पल स्मार्टवॉच में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है. इसमें 1 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें एलटीपीओ3 वाइड-एंगल ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिससे स्क्रीन को कई एंगल से देखा जा सकेगा. इसकी बैटरी लाइफ 42 घंटे होने का दावा किया गया है. लो पावर मोड में, यह 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. इसके अलावा, एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 लो पावर मोड में 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है, जिसमें फुल जीपीएस और हार्ट रेट रीडिंग भी शामिल है.
यह वियरेबल अब फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. एप्पल का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग से 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है. इसमें टू-वे सैटेलाइट कम्यूनिकेशन क्षमताएं दी गई हैं. इससे यूजर्स को इमरजेंसी एसओएस अलर्ट भी शामिल है. बिना सेलुलर और वाई-फाई कवरेज के भी टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकेंगे. किसी भी इमरजेंसी स्थिति में आपके घरवालों या दोस्तों तक मैसेज पहुंच जाएंगे.
एप्पल वॉच एसई 3 भी 5जी कनेक्टिविटी, लेटेस्ट स्लीप स्कोर सिस्टम और सिरी सपोर्ट के साथ आती है. इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच में 4 गुना ज्यादा क्रैक-रेसिस्टेंट ग्लास है और यह 100 प्रतिशत रिसाइकल किए गए एल्युमीनियम से बनी है. इसमें एस10 चिपसेट दिया गया है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.