iPhone 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च, जानें पांच खासियत


Reepu Kumari
2025/09/10 08:58:20 IST

अपग्रेडेड डिजाइन और डिस्प्ले

    iPhone 17 Pro और Pro Max को एल्युमिनियम फिनिश और 8.7 मिमी की मोटाई के साथ बेहद प्रीमियम डिज़ाइन में लाया गया है. इनमें 6.3-इंच और 6.9-इंच का 120Hz Pro Motion डिस्प्ले मिलता है, जो ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट करता है.

Credit: x

A19 Pro चिपसेट का पावर

    Apple ने दोनों मॉडलों में अपना लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट दिया है. 12GB RAM के साथ यह डिवाइस हाई परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सुनिश्चित करता है.

Credit: x

पहली बार वेपर चैंबर कूलिंग

    iPhone 17 Pro सीरीज में पहली बार वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे गेमिंग और हेवी टास्क्स के दौरान डिवाइस का हीट मैनेजमेंट बेहतर होगा.

Credit: x

ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप

    इनमें 48MP फ्यूजन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP टेलीफोटो सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. यह 8x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है.

Credit: x

बेहतरीन फ्रंट कैमरा

    सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.

Credit: x

भारत में कीमत और उपलब्धता

    भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी.

Credit: x

सबसे बड़ी बैटरी

    iPhone 17 Pro में 3700mAh और Pro Max में करीब 5000mAh की बैटरी दी गई है. Pro Max अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला iPhone है, जिसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है.

Credit: Pinterest

eSIM Only डिवाइस

    दोनों ही मॉडल्स eSIM Only हैं, जिससे बैटरी और हार्डवेयर के लिए ज्यादा स्पेस मिल सका है और बैटरी कैपेसिटी बढ़ाई गई है.

Credit: x

कलर ऑप्शंस

    iPhone 17 Pro सीरीज़ को तीन प्रीमियम कलर्स-सिल्वर, डीप ब्लू और कॉस्मिक ऑरेंज में लॉन्च किया गया है.

Credit: x

भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत

    iPhone 17 - 82,900, iPhone 17 Air - 1,19,900, iPhone 17 Pro - 1,34,900, iPhone 17 Pro Max - 1,49,900.

Credit: x
More Stories