menu-icon
India Daily
share--v1

कई हेल्थ फीचर्स के साथ Amazfit Active स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज में 2 हफ्ते का बैकअप

Amazfit Active स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 13000 रुपये से कम है। इसमें कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। 

auth-image
Shilpa Srivastava
Amazfit Active

Amazfit ने मार्केट में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। Amazfit Active में HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चार्ज में 2 हफ्ते का बैटरी बैकअप दिया गया है। यह वॉच AI-ड्रिवन पर्सनल कोच के साथ आती है। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है। यह वॉच हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखेगी। Amazfit Active की कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं। 

Amazfit Active स्मार्टवॉच की कीमत 12,999 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत कभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। अब जानते हैं कि इस कीमत में आखिर क्या-क्या खासियतें दी गई हैं। 

Amazfit Active स्मार्टवॉच के फीचर्स:
इसे स्टाइल, एआई और वेलनेस के कॉम्बो में पेश किया गया है। इसमें 1.75 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 73 फीसद है और पिक्सल रेजोल्यूशन 390 x 450 है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है जिसके चलते वॉच का डिस्प्ले हमेशा विजिबल रहता है। 

इसका फ्रेम स्टेनलेस स्टील का है। यह काफी लाइटवेट है। इसका वजन 24 ग्राम है। इसमें AI आधारित Zepp Coach दिया गया है जो यूजर की हेल्थ को मॉनिटर करता है। साथ ही सेफ वर्कआउट की भी जानकारी देता है। यह साइंटिफिक ट्रेनिंग मेथड उपलब्ध कराता है जिससे यूजर का फिटनेस लेवल, ट्रेनिंग स्टेटस चेक किया जा सके। 

कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसें हार्ट रेट, स्लीप, स्ट्रेस, HRV, रेस्पीरेशन और टैम्प्रेचर आदि शामिल हैं। यह वॉच 24 घंटे यूजर की हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सजीन और स्ट्रेस लेवल को मॉनिटर करता है। यूजर हेल्थ इंडीकेटर्स खुद से भी चेक कर सकते हैं। इसमें 120+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। 

यह वॉच 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें रूट नेविगेशन भी दिया गया है। इससे व्यक्ति की एकदम एक्यूरेट नेविगेशन का पता चलता है। इसमें ब्लूटूथ दिया गया है जिससे यह आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाती है। बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर कॉलिंग के दौरान मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें Amazon Alexa बिल्ट-इन है। आप बोलकर भी अपने काम करा सकते हैं।