menu-icon
India Daily

Airtel 17000 का प्लान सारे यूर्जस को दे रहा फ्री, Jio के साथ गूगल, मस्क के उड़ी हवाइयां

Airtel Perplexity AI Collaborations: भारती एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसके तहत सभी यूजर्स को एआई प्लेटफॉर्म के पेड टियर का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Airtel Perplexity AI Collaborations

Airtel Perplexity AI Collaborations: भारती एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की. इसके तहत सभी यूजर्स को एआई प्लेटफॉर्म के पेड टियर का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा. टेलिकॉम कंपनी ने कहा है कि पर्प्लेक्सिटी प्रो प्लान की सुविधा उसके सभी मोबाइल, वाई-फाई और डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएगी. यह फ्री सब्सक्रिप्शन 12 महीनों के लिए वैध रहेगा. 

इसके साथ, एयरटेल यूजर्स एआई-ऑपरेटेड आंसर इंजर प्लेटफॉर्म के सभी प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. इसमें पर्प्लेक्सिटी लैब्स, रोजाना ज्यादा प्रो सर्च, एआई मॉडल के बीच स्विच करने का विकल्प समेत अन्य शामिल हैं. 

Airtel Perplexity Pro का लाभ कैसे उठाएं:

एयरटेल ने अपने यूजर बेस के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है. यह लाभ कंपनी के 36 करोड़ यूजर्स को दिया जाएगा. फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करने के लिए, एयरटेल यूजर्स को थैंक्स ऐप में लॉगइन करना होगा. फिर पर्प्लेक्सिटी प्रो के लिए एक नया बैनर ढूंढना होगा. बैनर पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा और यहां पर प्लान की सभी डिटेल्स लिखी होंगी. 

इसके बाद, यूजर्स Continue बटन पर टैप करके अपने Perplexity अकाउंट में साइन इन कर सकते हैं या फिर नया अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद, ऐप यूजर्स को को ऐप डाउनलोड करने की अनुमति देगा. 

बता दें कि यह एक फ्री मेंबरशिप है जो Perplexity अकाउंट से जुड़ी है. यूजर्स मोबाइल ऐप या डेस्कटॉप इंटरफेस के जरिए प्लेटफॉर्म का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. एयरटेल नेटवर्क से कनेक्ट हुए बिना भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान में, Perplexity Pro की वार्षिक सदस्यता के लिए ₹19,600 का भुगतान करना होता है. 

Perplexity Pro ग्राहकों को कई प्रीमियम लाभ मिलते हैं जो मुफ्त टियर में उपलब्ध नहीं हैं. इनमें से कुछ में प्रतिदिन 300 प्रो सर्च; GPT-4.1, o3, क्लाउड 4 सॉनेट और क्लाउड 4 सॉनेट थिंकिंग, जेमिनी 2.5 प्रो, और ग्रोक 4 जैसे तृतीय-पक्ष AI मॉडल तक पहुँच; हाल ही में जारी लैब्स सुविधा तक पहुँच जो उपयोगकर्ताओं को रिपोर्ट, स्प्रेडशीट और यहाँ तक कि वेब ऐप भी बनाने की सुविधा देती है; और कंपनी के प्रो डिस्कॉर्ड चैनल में शामिल होने का विकल्प भी मिलेगा.