ChatGPT Down: अगर आप भी चैटजीपीटी या ओपनएआई के किसी टूल को इस्तेमाल कर रहे थे और अचानक स्क्रीन खाली हो गई या लॉगिन नहीं हो रहा, तो आप अकेले नहीं हैं. 16 जुलाई 2025 को एक बार फिर ओपनएआई की सेवाओं में भारी दिक्कत देखने को मिली है. इस बार की रुकावट ने खासकर चैटजीपीटी, सोरा और API जैसे अहम टूल्स को प्रभावित किया है, जिससे लाखों यूज़र्स का काम ठप हो गया है.
यह इस महीने की दूसरी बड़ी बाधा है, जिसने OpenAI की भरोसेमंद टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुनियाभर के यूजर्स खासकर भारत, यूरोप और अमेरिका से शिकायत कर रहे हैं कि या तो सिस्टम लॉगिन नहीं हो रहा, या काम के बीच में चैट बंद हो जा रही है. कई लोगों को महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
यूजर्स कह रहे हैं कि या तो चैटबॉक्स बिल्कुल खाली आ रहा है, या फिर बार-बार लॉगिन करवाया जा रहा है. कई लोगों की प्रोग्रामिंग से जुड़ी चैट अधूरी रह गई, जिससे उनका सारा डेटा चला गया.
ओपनएआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने "उच्च त्रुटि दर" नोट की है और इस पर काम जारी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि असली दिक्कत सर्वर की है, कोई बग है, या कुछ और.
कंपनी ने किसी समयसीमा का वादा नहीं किया है कि सेवाएं कब तक बहाल होंगी. इसका मतलब यह है कि फिलहाल यूज़र्स को इंतजार और धैर्य ही रखना होगा.
जब तक सेवाएं पूरी तरह सामान्य नहीं हो जातीं, OpenAI की ओर से कुछ जरूरी सलाह दी गई है: