menu-icon
India Daily

ChatGPT Down: चैटजीपीटी फिर बैठ गया! ओपनएआई की सेवाएं ठप, दुनिया भर के यूजर्स परेशान

ओपनएआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने उच्च त्रुटि दर नोट की है और इस पर काम जारी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि असली दिक्कत सर्वर की है, कोई बग है, या कुछ और.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
ChatGPT Down: चैटजीपीटी फिर बैठ गया! ओपनएआई की सेवाएं ठप, दुनिया भर के यूजर्स परेशान
Courtesy: Pinterest

ChatGPT Down: अगर आप भी चैटजीपीटी या ओपनएआई के किसी टूल को इस्तेमाल कर रहे थे और अचानक स्क्रीन खाली हो गई या लॉगिन नहीं हो रहा, तो आप अकेले नहीं हैं. 16 जुलाई 2025 को एक बार फिर ओपनएआई की सेवाओं में भारी दिक्कत देखने को मिली है. इस बार की रुकावट ने खासकर चैटजीपीटी, सोरा और API जैसे अहम टूल्स को प्रभावित किया है, जिससे लाखों यूज़र्स का काम ठप हो गया है.

यह इस महीने की दूसरी बड़ी बाधा है, जिसने OpenAI की भरोसेमंद टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुनियाभर के यूजर्स खासकर भारत, यूरोप और अमेरिका से शिकायत कर रहे हैं कि या तो सिस्टम लॉगिन नहीं हो रहा, या काम के बीच में चैट बंद हो जा रही है. कई लोगों को महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

क्या हुआ है इस बार – जानिए विस्तार से

  • 16 जुलाई की सुबह लगभग 6:10 बजे (IST) से डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइटों पर शिकायतों की बाढ़ आ गई.
  • 88% लोग चैटजीपीटी का पूरी तरह से ठप हो जाना रिपोर्ट कर रहे हैं.
  • बाकी समस्याएं एपीआई फेलियर, कोड जनरेशन रुकने और सोरा के वीडियो टूल्स से जुड़ी हैं.

यूजर्स कह रहे हैं कि या तो चैटबॉक्स बिल्कुल खाली आ रहा है, या फिर बार-बार लॉगिन करवाया जा रहा है. कई लोगों की प्रोग्रामिंग से जुड़ी चैट अधूरी रह गई, जिससे उनका सारा डेटा चला गया.

ओपनएआई ने क्या कहा? समाधान या सिर्फ भरोसा?

ओपनएआई ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने "उच्च त्रुटि दर" नोट की है और इस पर काम जारी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि असली दिक्कत सर्वर की है, कोई बग है, या कुछ और.

कंपनी ने किसी समयसीमा का वादा नहीं किया है कि सेवाएं कब तक बहाल होंगी. इसका मतलब यह है कि फिलहाल यूज़र्स को इंतजार और धैर्य ही रखना होगा.

यूजर्स के लिए जरूरी सलाह – अब क्या करें?

जब तक सेवाएं पूरी तरह सामान्य नहीं हो जातीं, OpenAI की ओर से कुछ जरूरी सलाह दी गई है:

  • बार-बार लॉगिन न करें, वरना अकाउंट सिक्योरिटी लॉक में जा सकता है.
  • काम करते वक्त चैट पर पूरी तरह निर्भर न रहें, जरूरी बातें बाहरी फॉर्मेट में सेव करते रहें.
  • हर अपडेट के लिए OpenAI के ऑफिशियल स्टेटस पेज पर नजर बनाए रखें.
  • जो लोग कंटेंट क्रिएशन, कोडिंग या रिसर्च के लिए OpenAI पर निर्भर हैं, उनके लिए यह रुकावट एक सबक भी है कि हमेशा बैकअप प्लान तैयार रखें.