menu-icon
India Daily

24 जुलाई के लॉन्च से पहले लीक हुए Realme 15 Pro 5G के फीचर्स

Realme 15 Pro 5G Launch: रियलमी 15 प्रो 5जी स्मार्टफोन रियलमी 15 5जी के साथ 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि अपकमिंग सीरीज एआई-सपोर्टेड फोटो एडिटिंग टूल्स जैसे AI Edit Genie और AI Party से लैस होगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme 15 Pro 5G Launch
Courtesy: Realme

Realme 15 Pro 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। 24 जुलाई को रियलमी 15 प्रो 5जी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया था कि इस अपकमिंग सीरीज में कई एआई फोटो एडिटिंग टूल्स दिए जाएंगे जिनमें एआई एडिट जीनी और एआई पार्टी से लैस होगी. इस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट दिया जा सकता है. अब, रियलमी कंपनी रियलमी 15 प्रो 5जी की बैटरी और डिस्प्ले फीचर्स का खुलासा किया है. 

रियलमी 15 प्रो 5जी में 7000 एमएएच की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस बात की जानकारी फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिए दी गई है. इस हैंडसेट की मोटाई 7.69 मिमी होगी. माइक्रोसाइट के अनुसार, इस फोन में 4डी कर्व प्लस डिस्प्ले होगा जिसके ऊपर एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट होगा.

रियलमी 15 प्रो 5जी के संभावित फीचर्स: 

रियलमी 15 प्रो 5जी में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2,500 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट होगा. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी जा सकती है. यह फोन IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट होगा.

इससे पहले भी कंपनी ने खुलासा किया था कि रियलमी 15 प्रो 5जी स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. दावा किया गया है कि फोन स्टेबल 120fps गेमप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें जीटी बूस्ट 3.0 और गेमिंग कोच 2.0 तकनीकें शामिल हैं.

रियलमी 15 5जी सीरीज में एआई एडिट जीन और एआई पार्टी एडिटिंग टूल्स होंगे. यह फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. यह लाइनअप देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होने की संभावना है.