menu-icon
India Daily
share--v1

Airtel In-Flight Plans: फ्लाइट में भी कर पाएंगे कॉल और चला पाएंगे इंटरनेट, एयरटेल ने पेश किए धांसू प्लान्स

टेलिकॉम कंपनी Airtel ने इन-फ्लाइट प्लान्स पेश किए हैं. प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए प्लान्स पेश किए गए हैं जिसमें फ्लाइट में भी कनेक्टिविटी मिलेगी. इनकी कीमत 195 रुपये से शुरू होती है. 

auth-image
India Daily Live
Airtel In-Flight Plans

Airtel In-Flight Plans: भारत की टेलिकॉम कंपनी Airtel ने यूजर्स के लिए इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान पेश किए हैं. ये प्लान्स फ्लाइट के दौरान यूजर्स को कनेक्टेड रखेंगे. यूजर्स अब जमीन से हजारों फीट ऊपर हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग का आनंद ले पाएंगे. साथ ही अपने परिवार या दोस्तों से बात भी कर पाएंगे. जिन प्रीपेड यूजर्स ने 2997 रुपये और पोस्टपेड यूजर्स ने 3999 रूपये या उससे ज्यादा का रोमिंग पैक लिया हुई है वो बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के इन-फ्लाइट रोमिंग के बेनिफिट्स ले पाएंगे. 

फ्लाइट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एयरटेल ने वॉयस, डाटा और एसएमएस सर्विसेज समेत इन-फ्लाइट सर्विसेज को पेश किया है. इसके लिए एयरटेल ने कई इंटरनेशनल सेक्टर्स की 19 एयरलाइनों में बेस्ट इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने के लिए एयरोमोबाइल के साथ साझेदारी की है. एयरटेल का कॉन्टैक्ट सेंटर: यूजर्स को उनकी यात्रा के दौरान मदद करने के लिए एयरटेल के पास 24X7 कॉन्टैक्ट सेंटर है. इसके अतिरिक्त, कंपनी का एक डेडिकेटेड व्हाट्सएप नंबर 99100-99100 है जिसके जरिए यूजर्स कॉल कर कस्मटर केयर से बात कर सकते हैं. 

एयरटेल के इनफ्लाइट प्लान्स: 
पोस्टपेड प्लान्स की बात करें तो पहला प्लान 195 रुपये है जिसमें 250 एमबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. वहीं, दूसरा प्लान 295 रुपये है जिसमें 500 एमबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. तीसरा प्लान 595 रुपये है जिसमें 1 जीबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. 

प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो इसमें भी पहला प्लान 195 रुपये है जिसमें 250 एमबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. वहीं, दूसरा प्लान 295 रुपये है जिसमें 500 एमबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. तीसरा प्लान 595 रुपये है जिसमें 1 जीबी डाटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल की सुविधा, 100 SMS दिए जाएंगे. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी.