menu-icon
India Daily

Haq Teaser: पति से तंग आकर यामी गौतम लड़ती दिखेंगी 'हक' की लड़ाई, इमरान हाशमी का दिखा दमदार लुक, आउट हुआ 'हक' का धांसू टीजर

इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है. यह टीजर एक ऐसी कहानी की झलक देता है, जो एक महिला के हक और इंसाफ की जंग को बयां करती है. टीजर में यामी गौतम और इमरान हाशमी के किरदारों की टकरार और उनकी दमदार अदाकारी दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Haq Teaser
Courtesy: social media

Haq Teaser Out: बॉलीवुड के मशहूर सितारे इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रहा है. यह टीजर एक ऐसी कहानी की झलक देता है, जो एक महिला के हक और इंसाफ की जंग को बयां करती है. टीजर में यामी गौतम और इमरान हाशमी के किरदारों की टकरार और उनकी दमदार अदाकारी दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

टीजर की शुरुआत में यामी गौतम एक ऐसी महिला के किरदार में नजर आती हैं, जो अपने पति से परेशान है और अपने अधिकारों को दबाए जाने के खिलाफ आवाज उठा रही है. वह इंसाफ की तलाश में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचती है और अदालत से अपने हक की मांग करती है. टीजर में एक सीन में इमरान हाशमी, यामी के किरदार से कहते हैं, 'अगर तुम सच्ची मुसलमान होतीं और एक वफादार बीवी होतीं, तो ऐसी बात कभी न करतीं.' इस पर यामी का किरदार दृढ़ता से जवाब देता है, 'हम सिर्फ शाजिया बानो हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज के लिए है-हमारे हक की.' यह डायलॉग दर्शकों को कहानी की गहराई और किरदारों की मजबूती का अहसास कराता है.

'हक' का टीजर सामाजिक मुद्दों को छूता नजर आता है और यह संदेश देता है कि इंसाफ और अधिकारों की लड़ाई किसी भी हाल में कमजोर नहीं पड़नी चाहिए. यामी गौतम का किरदार एक मजबूत और साहसी महिला का प्रतीक है, जो अपने हक के लिए हर मुश्किल से टकराने को तैयार है. वहीं, इमरान हाशमी का किरदार रहस्यमयी और प्रभावशाली लग रहा है, जो कहानी में ट्विस्ट लाने का वादा करता है.

टीजर ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका

फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और प्रशंसक इस जोड़ी को पहली बार एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. 'हक' न केवल एक मनोरंजक फिल्म होने की उम्मीद जगाती है, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक संदेश भी देती नजर आ रही है. दर्शक अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.