Jharkhand Rain Alert: झारखंड में मौसम एक बार फिर बदल गया है और अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 23 सितंबर से राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में बने लो प्रेशर एरिया के कारण यह स्थिति बनी है.
23 सितंबर की सुबह से ही राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की से तेज बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम केंद्र ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि भारी बारिश के दौरान कच्चे मकान और कमजोर पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.
रांची के मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि मंगलवार को रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और सरायकेला में तेज बारिश की आशंका है. इसके अलावा 24 सितंबर को खासकर रांची और गुमला जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 25 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी जा सकती है.
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में गोड्डा में सबसे अधिकतम 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. रांची में 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 33.6 डिग्री और बोकारो में 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस मानसून सीजन में अब तक झारखंड के 10 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, लातेहार, रामगढ़, धनबाद, जामताड़ा और दुमका शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी सिंहभूम में 53 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां में 48 प्रतिशत और रांची में 46 प्रतिशत सामान्य से अधिक हुई है.
हालांकि पाकुड़ जिले में स्थिति अलग है. यहां सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा 13 जिलों में औसत स्तर की वर्षा हुई है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार वर्षा से नदियों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ सकता है और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है.