Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण में पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंस चुकी है. दो बार की चैंपियन टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ एक करो या मरो मुकाबले में उतरेगी. भारत के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर फोर तालिका में सबसे नीचे है और अगर आज का मैच हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय है.
पाकिस्तान की टीम सुपर फोर में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. उनका नेट रन रेट -0.689 है, जो चारों टीमों में सबसे खराब है. भारत और बांग्लादेश के पास पहले से ही दो-दो अंक हैं, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खाते में शून्य अंक हैं. श्रीलंका का नेट रन रेट (-0.161) पाकिस्तान से बेहतर है, जिसके कारण आज का मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है.
पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में मैदान के बाहर भी कई विवादों में उलझी रही है. भारत के साथ हाथ न मिलाने और रेफरी को हटाने की मांग जैसे मुद्दों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा पूर्व कप्तान बाबर आजम और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी ने उनकी बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया है.
पाकिस्तान की गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट में खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेग स्पिनर अबरार अहमद ने कम रैंक वाली टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने वह रन रोकने में नाकाम रहे. तेज गेंदबाजों में भी वह धार नहीं दिखी, जो बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर सके.
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद वापसी की कोशिश में है. ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सुपर फोर में उनकी मध्यक्रम की कमजोरी उजागर हुई है. हालांकि, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार ने श्रीलंका को थोड़ा फायदा पहुंचाया है क्योंकि उनका नेट रन रेट अब भी पाकिस्तान से बेहतर है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. पिछले पांच टी20 मुकाबलों में श्रीलंका ने हर बार पाकिस्तान को हराया है.