Made in India Google Pixel Phones: मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने Google जल्द ही भारत में ही अपने Pixel स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन शुरू करेगा. पिछले साल Google for India इवेंट ने कंपनी ने घोषणा कर बताया था कि Pixel 8 सीरीज को भारत में बनाया जाएगा. साथ ही दावा किया था कि मेक इन इंडिया फोन्स 2024 से उपलब्ध होंगे. अगर ऐसा होता है तो Pixel 8 सीरीज के मेड इंडिया यूनिट्स की कीमत कम हो सकती है.
भारत में बनेंगे Google Pixel 8 सीरीज के फोन्स: रिपोर्ट्स के अनुसार, Google अपने हाई-एंड Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का फैक्ट्री सेटअप साउथ इंडिया में कर रही है. माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन अप्रैल और जून में शुरू होगा. इसके बाद कंपनी इस साल के आखिरी में नॉर्थ इंडिया में Pixel 8 मॉडल का प्रोडक्शन भी शुरू करेगी.
भारत में पिक्सल स्मार्टफोन्स को बनाने का एक बड़ा कारण चीन पर निर्भरता को खत्म करना है. साथ ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हो रही बढ़ोतरी में हिस्सा लेना है. Google ने 2023 में करीब 10 मिलियन Pixel यूनिट्स शिप की थीं और इस साल कंपनी को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है. कंपनी का यह कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है. कंपनी सप्लाई चेन को मजबूत करना चाहती है.
ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन सेल्स में गिरावट देखने को मिली है लेकिन इसी दौरान भारत में स्मार्टफोन सेल्स में बढ़ोतरी देखी दी गई है. इन आंकड़ों को देखकर ही गूगल जैसी कंपनियां भारत की तरफ अपना रुख कर रही हैं. भारत में पिक्सल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग स्मार्टफोन बाजार में कॉम्पेटीशन को बनाए रखना है.
Google Pixel 8 सीरीज की कीमत: Google Pixel 8 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है. वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,06,999 रुपये है. Google Pixel 8 की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है. वहीं, 256 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है.