menu-icon
India Daily

Google Gemma AI model: Gemini AI टूल पर रोक लगाने के बाद Google ने पेश किया Gemma AI, आखिर क्या है इसमें खास

Google ने एक नया और इम्प्रूव्ड AI मॉडल Gemma लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि यह सुरक्षित तरह से काम करेगा. इसके लिए ह्यूमन फीडबैक भी लिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Gemma AI model

Google Gemma AI model: Google ने Gemini AI टूल के इमेज जनरेशन पर रोक लगाने के बाद एक नए Open AI की घोषणा की है. Gemma उसी रिसर्च और टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिस पर Gemini AI मॉडल्स को बनाया गया था. यह नया मॉडल AI को बेहतर तरह से बनाने में डेवलपर्स की मदद करेगा. इसके अलावा Google ने एक रिस्पॉन्सिवल जनरेटिव AI टूलकिट को भी पेश किया है जिसमें AI डेवलपमेंट के लिए डिबगिंग टूल और गाइड शामिल है. 

Google Gemma की डिटेल्स: इस नए AI मॉडल को दो अलग-अलग साइजेज में उपलब्ध कराया गया है जिसमें Gemma 2B और Gemma 7B शामिल हैं. दोनों ही मॉडल को अच्छे से ट्रेन किया गया है. ये मॉडल्स आसानी से डेवलपर के डेस्कटॉप या लैपटॉप में चल जाएंगे. गूगल ने दावा किया है कि परफॉर्मेंस के मामले में Gemma किसी भी बड़े मॉडल को पीछे छोड़ सकती है. 

ये मॉडल्स दमदार तो हैं ही और साथ ही इन्हें पूरी तरह सुरक्षित भी बनाया गया है. कंपनी ने ट्रेनिंग डाटा से निजी जानकारी हटाने के लिए ऑटोमेटेड तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके लिए कंपनी ने ह्यूमन फीडबैक लिया है जिससे वो सुनिश्चित हो जाएं कि यह मॉडल सेफ तरीके से काम करेगा. इन मॉडल्स को कंपनियों और इंडीपेंडेंट डेवलपर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. 

जो डेवलपर्स इसे एक्सेस करना चाहते हैं वो डाटा साइंस प्लेटफॉर्म Kaggle या Google Cloud के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी Gemma के कई और मॉडल्स भी मार्केट में उपलब्ध कराएगी. इसी बीच कंपनी ने कुछ बिजनेस सेंट्रिक AI टूल्स भी पेश किए हैं जो Gemini AI मॉडल पर आधारित हैं. इन्हें कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा जिससे OpenAI को टक्कर दी जा सके. 

बता दें कि इससे पहले गूगल ने एक Gemini के इमेज जनरेशन फीचर पर रोक लगा दी है. कंपनी ने कहा है कि लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसमें सुधार कर जल्द ही नया और अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा.