menu-icon
India Daily

Uttarakhand Road Accident: देहरादून चेकपोस्ट पर दर्दनाक हादसा, ट्राले से टकराई कार; चार की मौके पर ही मौत

Uttarakhand Road Accident: देहरादून में आशारोड़ी चेकपोस्ट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार ट्राले से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand Road Accident
Courtesy: social media

Uttarakhand Road Accident: रविवार तड़के देहरादून-सहारनपुर बॉर्डर पर स्थित आशारोड़ी चेकपोस्ट पर एक भयावह सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह 3:15 बजे तेज रफ्तार रिट्ज कार ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने से उसके नीचे घुस गई.

पुलिस के अनुसार, ट्राला सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रहा था. आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार पीछे से ट्राले के नीचे जा घुसी. कार में पांच लोग सवार थे.

कटर से दरवाजा काटकर निकाले शव

हादसे की सूचना मिलते ही क्लेमेनटाउन थाने की पुलिस और फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची. कार की पिछली सीट पर फंसे तीन घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दो लोग कार की अगली सीट में बुरी तरह फंस गए थे. अग्निशमन दल ने कटर से दरवाजे का लॉक काटकर शवों को बाहर निकाला.

डॉक्टरों ने किया चार को मृत घोषित

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है. मृतकों की पहचान हरियाणा निवासी के रूप में की जा रही है. क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार, स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है.

इस चेकपोस्ट पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

बता दें कि आशारोड़ी चेकपोस्ट पर इससे पहले भी एक बड़ा हादसा हो चुका है, जब ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी थी. हादसे की पुनरावृत्ति प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक प्रबंधन की कमजोरी को दर्शाती है.