menu-icon
India Daily

Heavy Rain in Uttarakhand: 21 और 22 जून को उत्तराखंड में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून और टिहरी समेत कई जिलों में 21 और 22 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जन की चेतावनी दी गई है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Heavy Rain in Uttarakhand
Courtesy: x

Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भले ही मानसून की आधिकारिक शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन प्री-मानसून बारिश ने प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. देहरादून और टिहरी समेत कई जिलों में 21 और 22 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जन की चेतावनी दी गई है. 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया, "उत्तर प्रदेश के बाद एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून पहुंचने की संभावना है." हालांकि, उससे पहले प्री-मानसून बारिश पूरे प्रदेश में मौसम को सुहावना बनाए रखेगी. 24 जून तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. यह बारिश जहां गर्मी से राहत दे रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसे खतरों को भी बढ़ा रही है. 

उत्तर भारत में बारिश का येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अगले पांच दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश होगी, जिसमें हवाएं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 27°C और अधिकतम 36°C रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर में 21 से 25 जून तक भारी बारिश की चेतावनी है. खास तौर पर 21 और 22 जून को उत्तराखंड और हिमाचल में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने का खतरा बढ़ गया है. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 22 और 25 जून को बारिश का प्रभाव और बढ़ेगा. 

मध्य भारत में भारी वर्षा की संभावना

मध्य भारत में भी बारिश का दौर जारी है. IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश में 20 से 25 जून तक भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 20 जून को अधिक वर्षा की चेतावनी है, जबकि झारखंड और ओडिशा में 22 जून तक बारिश जारी रहेगी. बिहार में 20 से 23 जून तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है. यह बारिश किसानों के लिए राहतकारी होगी, लेकिन जलभराव की समस्या भी पैदा हो सकती है.

Topics