Oppo K13 Turbo Pro Sale: ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपनी K13 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत ओप्पो K13 टर्बो और ओप्पो K13 टर्बो प्रो को लॉन्च किया गया था. ओप्पो K13 टर्बो प्रो की बिक्री अब शुरू हो गई है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस यह फोन एयर-कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा-लो पावर खपत और फुल-लेवल वॉटरप्रूफिंग फीचर से लैस है. इस फोन की कीमत क्या है और इसे कहां से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
ओप्पो K13 टर्बो प्रो की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इसे मिडनाइट मेवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रह है जिसकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 36,999 रुपये हो जाती है.
इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और मुख्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट मिनट्स इच्छुक खरीदारों के लिए डोरस्टेप डिलीवरी सर्विस भी उपलब्ध कराता है.
ओप्पो K13 टर्बो प्रो 5G में एयर-कूलिंग सिस्टम है, जो ट्रेडिशनल फैन्स की तुलना में ज्यादा बेहतर काम करात है. इस डिवाइस में 7000 मिमी² का वेपर चैंबर और 19000 मिमी² की ग्रेफाइट लेयर दी गई है. यह कूलिंग सिस्टम BGMI जैसे कठिन गेम्स के दौरान डिवाइस के टेम्प्चरे को 2-4°C कम रखने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे थर्मल थ्रॉटलिंग को रोका जा सके.
इसमें 6.80 इंच (1.5K 1280x2800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स तक ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल है. यह स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 आधारित कलरओएस 15.0.2 के साथ आता है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं.