menu-icon
India Daily

UP Snake Bite Incident: 'यही है गुनहगार जिसने मेरे पति को काटा', मरे हुए सांप को लेकर महिला अस्पताल पहुंची

UP Snake Bite Incident: महोबा में एक महिला अपने पति को सांप काटने के बाद अस्पताल पहुंची और मृत सांप दिखाकर कहा कि इसी ने मेरे पति को काटा है. महिला का कहना था कि सांप साथ होने से इलाज सही होगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
UP Snake Bite Incident
Courtesy: social media

UP Snake Bite Incident: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया जब एक महिला अपने पति को सांप के काटने के बाद न केवल अस्पताल लाई, बल्कि मरे हुए सांप को भी साथ लेकर आई. यह दृश्य देखकर अस्पताल स्टाफ और मरीज सभी हैरान रह गए.

घटना पनवाड़ी ब्लॉक के घटेहरा गांव की है. यहां के रहने वाले 52 वर्षीय हरगोविंद अपने पशुबाड़े में सो रहे थे. तड़के सुबह उन्हें हाथ में सांप ने काट लिया. हरगोविंद ने साहस दिखाते हुए सांप को डंडे से मार डाला और फिर गांव के सपेरे से झाड़फूंक भी करवाई.

देसी इलाज से नहीं मिला आराम, फिर उठाया ठोस कदम

परिवार वालों ने पहले नीम की पत्तियों और देसी औषधियों से पारंपरिक इलाज करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई राहत नहीं मिली तो हरगोविंद की पत्नी राम धकेली उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं. साथ में ले गईं मरे हुए सांप को भी.

डॉक्टर के सामने पेश किया सबूत

जिला अस्पताल में जब राम धकेली इमरजेंसी वार्ड पहुंचीं तो डॉक्टर वरुण को मरा हुआ सांप दिखाते हुए बोलीं, 'डॉक्टर साहब, यही है जिसने मेरे पति को काटा है. अब इनका सही इलाज कीजिए.' डॉक्टर पहले चौंके, लेकिन परिस्थिति को समझते हुए तुरंत हरगोविंद को भर्ती कर लिया.

फिलहाल हालत स्थिर, डॉक्टरों ने दी सलाह

डॉक्टर वरुण के मुताबिक, 'मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इलाज समय पर मिलने से खतरा टल गया है.' डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में झाड़फूंक या देसी इलाज में वक्त न गंवाएं और सीधे अस्पताल पहुंचें.