menu-icon
India Daily

प्रेमिका के साथ प्रेमी होटल में बर्थडे कर रहा था सेलिब्रेट, अचानक घुसी बेकाबू कार और चली गई जान, देखें खौफनाक Video

Hapur Car Accident: हापुड़ में एक अनियंत्रित कार ढाबे में घुस गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए युवक की मौत हो गई और प्रेमिका समेत दो अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Hapur Car Accident
Courtesy: social media

Hapur Car Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. NH-09 स्थित राजा जी ढाबे में प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए युवक की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई. हादसे में प्रेमिका समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर जिले के सहकारी नगर थाना अंतर्गत गांव फरादपुर निवासी अजीतपाल (34 वर्ष), आकांक्षा नाम की युवती के साथ प्रेम संबंध में था. सोमवार को आकांक्षा का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए दोनों एनएच-09 पर स्थित राजा जी ढाबे में पहुंचे थे.

तीन घायल, ढाबे में मची चीख-पुकार

रात में आकांक्षा ने केक काटा और फिर दोनों ने खाना खाया. इसके बाद दोनों ढाबे के बाहर गेट के पास टहल रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक बेकाबू होकर ढाबे के भीतर घुस गई और अजीतपाल को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे में आकांक्षा समेत दो अन्य लोग - राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुढ़ाना गांव के संदीप और एक अज्ञात व्यक्ति सुरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त ढाबे में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कार जब्त

बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया, 'हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अजीतपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों का इलाज गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.'

पुलिस ने घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. फिलहाल किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.