menu-icon
India Daily

डिनर के बाद पति से छीनी कार की चाबी, ब्रेक की जगह रखा एक्सीलेटर पर पैर, फिर जो हुआ... वीडियो देख निकल जाएगी चीख

बरेली के रमाडा होटल में डिनर के बाद एक महिला अधिवक्ता से कार चलाते समय गलती हो गई, जिससे कार बैक गियर में तेजी से होटल के शीशे तोड़ते हुए रिसेप्शन तक घुस गई. इस दौरान चार लोग बाल-बाल बचे. घटना सीसीटीवी में कैद हुई और वीडियो वायरल होने के बाद शहर में हलचल मच गई.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Female advocate made mistake while driving car in Bareilly

शहर के पॉश रमाडा होटल में एक दंपती के डिनर के बाद हुई एक अनपेक्षित घटना ने सबको चौंका दिया. महिला अधिवक्ता से कार चलाने में हुई छोटी सी चूक एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो गई. होटल में अफरातफरी मच गई और यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम कैंट क्षेत्र का एक दंपती डिनर के लिए रमाडा होटल आया था. पति डॉक्टर हैं जबकि पत्नी पेशे से वकील हैं. खाना खत्म करने के बाद जब दोनों होटल से बाहर निकले तो महिला ने कार की चाबी ली और गाड़ी चलाने का प्रयास किया.

ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबाया 

पुलिस के अनुसार, महिला यह ध्यान नहीं दे पाईं कि कार बैक गियर में थी. कार स्टार्ट करते ही उन्होंने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. नतीजतन, कार तेजी से पीछे भागी और होटल के मुख्य गेट पर लगे शीशे तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन एरिया तक जा घुसी.

गेट से गुजर रहे दो अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे

घटना के समय होटल के बाहर खड़े दो लोग और गेट से गुजर रहे दो अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे. उन्होंने तेजी से कूदकर जान बचाई. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता  हुआ 

पुलिस निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है, इसलिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. होटल प्रबंधन ने भी घटना को तूल न देने की बात कही है. होटल मैनेजर प्रदीप कुमार ने साफ कहा कि गेस्ट के रूप में आए लोगों से उन्हें कोई शिकायत नहीं है और वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. हालांकि रविवार को जब वीडियो सामने आया तो शहर में घटना को लेकर हलचल मच गई.