शहर के पॉश रमाडा होटल में एक दंपती के डिनर के बाद हुई एक अनपेक्षित घटना ने सबको चौंका दिया. महिला अधिवक्ता से कार चलाने में हुई छोटी सी चूक एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो गई. होटल में अफरातफरी मच गई और यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम कैंट क्षेत्र का एक दंपती डिनर के लिए रमाडा होटल आया था. पति डॉक्टर हैं जबकि पत्नी पेशे से वकील हैं. खाना खत्म करने के बाद जब दोनों होटल से बाहर निकले तो महिला ने कार की चाबी ली और गाड़ी चलाने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार, महिला यह ध्यान नहीं दे पाईं कि कार बैक गियर में थी. कार स्टार्ट करते ही उन्होंने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. नतीजतन, कार तेजी से पीछे भागी और होटल के मुख्य गेट पर लगे शीशे तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन एरिया तक जा घुसी.
घटना के समय होटल के बाहर खड़े दो लोग और गेट से गुजर रहे दो अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे. उन्होंने तेजी से कूदकर जान बचाई. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बैक करते समय महिला वकील से बेकाबू कार, होटल में कार घुसने का वीडियो वायरल !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 28, 2025
यूपी के बरेली में होटल रमाडा में घुसी बेकाबू कार, घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता !!
बारादरी थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास है होटल !!#CCTVliveviralVideo #ViralVideo pic.twitter.com/7mr5jrnKgs
पुलिस निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है, इसलिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. होटल प्रबंधन ने भी घटना को तूल न देने की बात कही है. होटल मैनेजर प्रदीप कुमार ने साफ कहा कि गेस्ट के रूप में आए लोगों से उन्हें कोई शिकायत नहीं है और वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. हालांकि रविवार को जब वीडियो सामने आया तो शहर में घटना को लेकर हलचल मच गई.