प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जोशीले भाषण में आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देखी, जब पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव में इसका उपयोग हुआ. पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 'मेक इन इंडिया' की शक्ति दुनिया ने देखी. हमारी स्वदेशी हथियार प्रणालियां, विशेष रूप से ब्रह्मोस मिसाइल, ने दुश्मन के क्षेत्र में प्रवेश कर तबाही मचाई. विस्फोट बिल्कुल निशाने पर हुए. यह शक्ति हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है."
आत्मनिर्भरता: स्वाभिमान का प्रतीक
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता को देश के स्वाभिमान से जोड़ा. उन्होंने कहा, "एक समय था जब भारत अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर था. हमने इन परिस्थितियों को बदलने की कोशिश की. भारत का आत्मनिर्भर होना न केवल अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है, बल्कि यह देश के स्वाभिमान के लिए भी जरूरी है."
आतंकवाद के खिलाफ तीन-सूत्री नीति
पीएम मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की नई रणनीति को तीन सूत्रों में रेखांकित किया:
1. हर आतंकी हमले का जवाब दिया जाएगा, और सशस्त्र बल इसका समय व तरीका तय करेंगे.
2. भारत खोखली परमाणु बम की धमकियों से नहीं डरेगा.
3. आतंकवाद के आका और उन्हें संरक्षण देने वाली सरकार को एक ही नजर से देखा जाएगा.
पाकिस्तान को सीधी चेतावनी
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अगर मैं कानपुरिया अंदाज में कहूं: दुश्मन कहीं भी हो, होन्क दिया जाएगा." भीड़ ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया. उन्होंने आगे कहा, "भारत खोखली परमाणु बम की धमकियों से नहीं डरेगा और न ही इनके आधार पर फैसले लेगा. आतंकवाद के आका और उसे संरक्षण देने वाली सरकार, यानी पाकिस्तान के सरकारी और गैर-सरकारी तत्व... यह खेल अब नहीं चलेगा."
विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
कानपुर में पीएम मोदी ने 47,600 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही, चुनिगंज से नयागंज तक कानपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई.