menu-icon
India Daily

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा, पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात

प्रधानमंत्री ने शुभम द्विवेदी के परिवार को भरोसा दिलाया कि "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है." उन्होंने कहा कि सरकार और देश शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM Modi Kanpur Visit
Courtesy: X

PM Narendra Modi meets Shubham Dwivedi family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. 

प्रधानमंत्री ने शुभम द्विवेदी के परिवार को भरोसा दिलाया कि "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है." उन्होंने कहा कि सरकार और देश शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. इस मुलाकात में पीएम ने शुभम की पत्नी ऐश्न्या से उनका हालचाल पूछा और आश्वासन दिया कि "इस जघन्य अपराध के खिलाफ हम परिवार के साथ खड़े हैं." बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. हमलावरों ने सैलानियों से उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी, जिसमें शुभम द्विवेदी भी शहीद हो गए. 

कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कानपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे. पीएम ने अपने संबोधन में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता बताया, जिससे क्षेत्र में समृद्धि और शांति सुनिश्चित हो सके. शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शहीद की वीरता को याद किया और उनके बलिदान को देश के लिए प्रेरणा बताया.