प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और 47,600 करोड़ रुपये से अधिक की 15 प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान, उन्होंने एक बच्चे को लंबे समय तक हाथ उठाकर अभिवादन करने पर टोकते हुए कहा, "इस बच्चे के हाथ लंबे समय से ऊपर हैं. बाद में तुम्हारे कंधे दुखने लगेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में बच्चा यह संकेत देता दिखा कि उसके हाथों में दर्द नहीं है, लेकिन पीएम मोदी ने उसे आराम करने की सलाह दी.
#WATCH | Kanpur, UP: "This child's hands are up in the air for a long time. Your shoulders will start aching later", says PM Modi, to a child who is waving at him. pic.twitter.com/mPjawA3kKV
— ANI (@ANI) May 30, 2025
कानपुर मेट्रो का विस्तार: शहर को नई रफ्तार
प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के नए भूमिगत खंड का उद्घाटन किया, जो चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक फैला है. इस खंड में पांच अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं. जिसमें चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल है. इस विस्तार से लाल इमली, जेड स्क्वायर मॉल, ग्रीन पार्क स्टेडियम, परेड ग्राउंड, बुक मार्केट और सोमदत्त प्लाजा जैसे प्रमुख स्थानों को सीधा मेट्रो कनेक्शन मिलेगा.
वर्तमान में, आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक नौ मेट्रो स्टेशन काम कर रहे हैं. नए खंड से शहर में मेट्रो कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, जिससे यात्रा अधिक कुशल, तेज और सुरक्षित होगी.
ऊर्जा और रेल क्षेत्र में विकास की नई पहल
पीएम मोदी ने घाटमपुर में तीन 660 मेगावाट की बिजली इकाइयों और पनकी में एक थर्मल पावर परियोजना का भी उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों को विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगी. इसके अलावा, पनकी पावर प्लांट को कल्याणपुर से जोड़ने वाली दो नई रेलवे पुलों का भी उद्घाटन किया गया, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे.
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की, जिसमें 22 लोगों की जान गई थी. उन्होंने कहा, "हमारी सशस्त्र सेनाओं के वीरतापूर्ण कार्य ने पाकिस्तानी सेना को युद्ध रोकने की गुहार लगाने पर मजबूर कर दिया."
उन्होंने आगे कहा, "दुनिया ने हमारी बेटियों और बहनों का गुस्सा ऑपरेशन सिंदूर के रूप में देखा." ऑपरेशन की गहराई का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, "हमने पाकिस्तान में सैकड़ों मील अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. मोदी ने ऑपरेशन को भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता का प्रतीक बताते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है; इसने स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया."
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन हमलों सहित सीमा पार हमले किए, जिन्हें भारतीय सेनाओं ने प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया. चार दिन की तनातनी के बाद, 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई.