Lucknow Milkman Caught Spitting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. यहां एक दूध सप्लायर की शर्मनाक हरकत एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दूधिया, दूध के डिब्बे में थूकता है और फिर वही दूध लोगों को सप्लाई करता है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफ नाम का व्यक्ति खुद को 'पप्पू' बताकर लोगों को धोखा दे रहा था. वह लंबे समय से दूध सप्लाई का काम कर रहा था और किसी को भनक तक नहीं थी कि वह ऐसा घिनौना काम कर रहा है. सीसीटीवी में देखा गया कि आरोपी पहले डिब्बे का ढक्कन खोलता है, फिर उसमें थूकता है और इसके बाद उसी दूध को परिवार को दे देता है.
वीडियो सामने आने के बाद जिस परिवार ने ये देखा, वह दहशत में है. मोहल्ले के अन्य लोग भी इस हरकत से बेहद आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सख्त रुख अपनाया है. महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, 'हमने पूरा वीडियो देखा है और उसके आधार पर गोमती नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. यह मामला थूक जिहाद का प्रतीक है.'
लखनऊ में शरीफ नाम का दूधिया पंडित जी के घर थूककर दूध देता था CCTV मे इसका जिहाद कैद हो गया ।#Bycottmulle pic.twitter.com/jGNP3CxwuM
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) July 5, 2025
घटना के बाद से ही इलाके में नाराजगी का माहौल है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.