menu-icon
India Daily

Lucknow Milkman Caught Spitting: लखनऊ में दूधिया की घिनौनी करतूत, दूध में थूक कर करता था सप्लाई; CCTV में कैद हुआ वीडियो

Lucknow Milkman Caught Spitting: लखनऊ में एक दूधिया की घिनौनी हरकत सामने आई है, जिसमें वह दूध में थूक कर लोगों को देता था. उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
LUCKNOW MILKMAN CAUGHT SPITTING
Courtesy: social media

Lucknow Milkman Caught Spitting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. यहां एक दूध सप्लायर की शर्मनाक हरकत एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दूधिया, दूध के डिब्बे में थूकता है और फिर वही दूध लोगों को सप्लाई करता है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शरीफ नाम का व्यक्ति खुद को 'पप्पू' बताकर लोगों को धोखा दे रहा था. वह लंबे समय से दूध सप्लाई का काम कर रहा था और किसी को भनक तक नहीं थी कि वह ऐसा घिनौना काम कर रहा है. सीसीटीवी में देखा गया कि आरोपी पहले डिब्बे का ढक्कन खोलता है, फिर उसमें थूकता है और इसके बाद उसी दूध को परिवार को दे देता है.

परिवारों में दहशत

वीडियो सामने आने के बाद जिस परिवार ने ये देखा, वह दहशत में है. मोहल्ले के अन्य लोग भी इस हरकत से बेहद आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सख्त रुख अपनाया है. महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, 'हमने पूरा वीडियो देखा है और उसके आधार पर गोमती नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. यह मामला थूक जिहाद का प्रतीक है.'

कानूनी कार्रवाई की मांग तेज

घटना के बाद से ही इलाके में नाराजगी का माहौल है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.