menu-icon
India Daily

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के मौके पर गाजियाबाद में इन वाहनों पर लगेगी रोक, पुलिस ने जारी किया नया प्लान

गाजियाबाद में 11 जुलाई रात 10 बजे से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लागू होगा जो 25 जुलाई रात 8 बजे तक रहेगा. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसमें ट्रक, बस, कैंटर और ट्रैक्टर सहित भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kanwar Yatra Traffic Rules
Courtesy: Pinterest

Kanwar Yatra Traffic Rules: गाजियाबाद में रहने वालों और इस शहर से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है! कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने भारी वाहनों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अगर आप ट्रक, बस, कैंटर या ट्रैक्टर चलाते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है.

11 जुलाई की रात 10 बजे से गाजियाबाद में भारी वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी. यह प्रतिबंध 25 जुलाई की रात 8 बजे तक लागू रहेगा. गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को इस डायवर्जन प्लान को जारी कर दिया है.

किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध?

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ मुख्य सड़कें ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों से भी भारी वाहन शहर में नहीं आ पाएंगे. इन सड़कों पर विशेष ध्यान दें:

  • गंगनहर पटरी
  • कांवड़ मार्ग
  • पाइपलाइन मार्ग
  • दिल्ली-मेरठ मार्ग
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

इन सभी पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ हुई बैठक

डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू करने के लिए एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने शुक्रवार को सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इसमें एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद और सभी यातायात निरीक्षक भी मौजूद थे. एडीसीपी ने साफ किया कि जरूरत पड़ने पर इस डायवर्जन प्लान में कभी भी बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य कांवड़ मार्ग के साथ-साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसव* को भी जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है.

इन रास्तों से जा सकेंगे वाहन

अगर आप दिल्ली, हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, हापुड़ या बुलंदशहर की तरफ से आ रहे हैं या जा रहे हैं, तो इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन: तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. आपको चौधरी चरण सिंह मार्ग (सड़क संख्या-96) का इस्तेमाल करते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से NH-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाना होगा.

  • दिल्ली से हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जाने वाले वाहन: यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से NH-9 का प्रयोग करते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का रास्ता लें.
  • बागपत की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन: ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं. 
  • हापुड़, बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहन: डासना पुल से सीधे गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. आपको NH-9 का ही इस्तेमाल करना होगा.
  • बुलंदशहर और हापुड़ की तरफ से लालकुआं आने वाले वाहन: लालकुआं से गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. आपको एनएच-नौ का इस्तेमाल करना होगा.
  • दिल्ली, हापुड़, लालकुआं की ओर से आने वाले वाहन: आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से शहर की ओर न आएं और NH-9 का इस्तेमाल करें.
  • लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की तरफ: भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  • संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर: भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  • गौर ग्रीन, खोड़ा, मकनपुर, काला पत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में: प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधि रहेगा.
  • हापुड़, भोजपुर से आने वाले वाहन: मोदीनगर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे.
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुंडली और पलवल की ओर से आने वाले भारी वाहन: दुहाई उतार से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर नहीं उतर सकेंगे.

ये फोन नंबर रखें अपने पास

किसी भी इमरजेंसी या जानकारी के लिए आप इन जरूरी फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

  • सिटी कंट्रोल रूम: 9643208942
  • ग्रामीण कंट्रोल रूम: 8929436700
  • ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम: 9643204440
  • ट्रैफिक कंट्रोल रूम:  9643322904

यातायात निरीक्षकों के मोबाइल नंबर

  • मेरठ-एक्सप्रेसवे (शहर क्षेत्र): 7398000808
  • मेरठ रोड (शहर क्षेत्र): 8707676770
  • मुरादनगर-मोदीनगर क्षेत्र: 9058505770
  • यूपी गेट-इंदिरापुरम क्षेत्र: 7007847097
  • मोहननगर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी क्षेत्र: 8787066787
  • लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी, अंकुर विहार क्षेत्र: 9412743743