menu-icon
India Daily

Agra Gangrape Crime News: AI से ब्लैकमेल और गैंगरेप की खौफनाक साजिश! आगरा में लड़की को फंसाकर दो लाख भी ठगे, एक आरोपी गिरफ्तार

Agra Gangrape Crime News: आगरा में बदमाशों ने AI से युवती की अश्लील तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेल किया और गैंगरेप किया. आरोपियों ने दो लाख रुपये भी वसूले. पुलिस ने छह पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Girl Gangraped In Agra
Courtesy: social media

Agra Gangrape Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल कर एक युवती को ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. यह सनसनीखेज घटना सदर थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ युवकों ने पहले युवती की तस्वीरें खींचीं, फिर AI की मदद से उन्हें अश्लील रूप में मॉर्फ कर दिया. इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने युवती से दो लाख रुपये वसूले और गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी उसे 'माफी मांगने' के बहाने से एक स्थान पर बुलाते हैं और वहां उसकी तस्वीरें चुपचाप खींच लेते हैं. इसके बाद इन तस्वीरों को अश्लील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है. डर के मारे युवती उनकी बातों में आ जाती है और उन्हें दो लाख रुपये तक दे देती है. मगर इसके बाद आरोपी गैंगरेप करते हैं. जब युवती के पिता ने इस अमानवीय कृत्य का विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

डिजिटल फॉरेंसिक जांच जारी

सदर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गजेंद्र नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने बताया कि FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 376D (गैंगरेप), 384 (उगाही), 323 (मारपीट) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई है.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और बाकी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. युवती की अश्लील तस्वीरें और डिजिटल साक्ष्य फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.

महिला संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है. महिला अधिकार संगठनों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अपराध की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.