menu-icon
India Daily

यूपी–राजस्थान फेक करेंसी नेटवर्क का भंडाफोड़, जयपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से नकली नोटों के तस्करी का चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जयपुर के कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने 14 तारीख की रात को बड़ी कार्रवाई की, पुलिस ने नकली नोट की तस्करी के मामले का खुलासा किया.  

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Jaipur Fake Currency Case- India Daily
Courtesy: India Daily

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से नकली नोटों के तस्करी का चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जयपुर के कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने 14 तारीख की रात को बड़ी कार्रवाई की, पुलिस ने नकली नोट की तस्करी के मामले का खुलासा किया.  

साथ ही पुलिस ने लाखों नोट भी बरामद किए हैं. इस पूरी कार्यवाही में पुलिस की टीम ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश से राजस्थान पहुंची इस नकली करेंसी टीम का खुलासा जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने किया।

पुलिस ने नकली नोट के गिरोह को किया गिरफ्तार 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नकली नोटों का एक बड़ा गिरोह पुलिस की पकड़ में आया है, जो राजस्थान से लेकर यूपी तक फैला था. बता दें स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि सीएसटी टीम को इस बात की सूचना मिली की एक युवक चित्रकूट में नकली नोट लेकर घूम रहा है.

जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर रतन सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली. जिसमें उन्हें नकली नोट बरामद हुए. 

कार और फ्लैट से बरामद हुए नकली नोट

तलाशी में कार सवार गोविंद चौधरी, जोकि झालावाड़ का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस को लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये के नकली नोट मिले. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि उसका साथी देवांश फांडा के पास भी नकली नोट हैं.

बता दें देवांश फांडा चित्रकूट वैशाली नगर का रहने वाला है. पुलिस ने देवांश के फ्लैट पर भी छापा मारा और वहां से उन्हें लगभग 1 लाख रुपये के नकली नोट मिले. 

उत्तर प्रदेश से लाई गई खेप, जांच जारी

अब दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उन्होंने बताया कि ये नकली नोट सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से लाए गए थे. पुलिस अब दोनों आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है. मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।