Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया. एक बोलेरो एसयूवी, जो बारातियों को लेकर शादी समारोह में जा रही थी, जेवनई गांव के पास जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में 24 वर्षीय दूल्हे सूरज सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा उस समय हुआ जब बोलेरो एसयूवी तेज गति से संभल के हर गोविंदपुर गांव से बदायूं जिले के सिरतौल गांव की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार, चालक ने जनता इंटर कॉलेज के पास वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह कॉलेज की बाउंड्री वॉल से टकराकर पलट गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "वाहन अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जा टकराया." इस भयानक टक्कर में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Five people died on spot when their vehicle rammed into a wall in Sambhal; three died under treatment. Two injured are currently under treatment.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2025
Sambhal DM Rajendra Pensiya says, "At 7.15 last evening, a wedding procession was going to Junawai. The… pic.twitter.com/LnFODKz5as
पांच की मौके पर मौत, तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम
बोलेरो में सवार दस लोग एक ही परिवार के थे, जो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने जेवनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में भेजा गया है. मृतकों में दूल्हा सूरज (24), उनकी साली आशा (26), आशा की दो वर्षीय बेटी ऐश्वर्या, मनोज का बेटा विष्णु (6), दूल्हे की चाची और तीन अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें दो नाबालिग भी हैं.
क्षमता से अधिक सवारी बनी हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि बोलेरो एसयूवी में दस लोग सवार थे, जो इसकी मानक यात्री क्षमता से कहीं अधिक था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा ने बताया, "एसयूवी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीमों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. पांच लोगों को मृत अवस्था में जेवनई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया."
स्थानीय लोगों ने बयां किया हादसे का मंजर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल का वीडियो बनाया, जिसमें टूटी हुई कार, बिखरे शीशे और खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य इस हादसे की भयावहता को दर्शाता है. पुलिस ने दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
शादी का उल्लास बदला मातम में
यह हादसा उस परिवार के लिए एक त्रासदी बन गया, जो खुशी के मौके पर इकट्ठा हुआ था. सूरज की शादी का उत्साह कुछ ही पलों में मातम में बदल गया. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न ले जाने की आवश्यकता पर फिर से सवाल खड़े किए हैं.