menu-icon
India Daily

UP में बरस रही आफत की बारिश! कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या और मेरठ जैसे प्रमुख शहरों में तेज बारिश होने की संभावना है.

princy
Edited By: Princy Sharma
UP में बरस रही आफत की बारिश! कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ में स्कूल बंद
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh Weather: लखनऊ प्रशासन ने भारी बारिश और भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिन में और बारिश होने की भविष्यवाणी के कारण आज जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. यह आदेश प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक सभी कक्षाओं पर लागू होगा.

लखनऊ में कल रात से भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने शुक्रवार को भी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

नोटिस में कहा गया है, 'पिछले कुछ घंटों में लखनऊ में खराब मौसम और अत्यधिक बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण, लखनऊ जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सभी बोर्डों के अंतर्गत प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 8 अगस्त, 2025 को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बंद रहेंगे. इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. स्कूल प्रशासन, अभिभावक और छात्र जिले की वेबसाइट https://lucknow.nic.in पर इस आदेश की प्रामाणिकता सत्यापित कर सकते हैं.'

यूपी मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ और बरेली जैसे प्रमुख शहरों में तेज बारिश होने की संभावना है. लोगों को प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. यह अलर्ट खास तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लिए जारी किया गया है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

IMD ने जिलों में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर.