menu-icon
India Daily

‘GPT-5 पावरफुल है, लेकिन फिर भी कुछ कमी है…’ सैम ऑल्टमैन ने क्यों दिया ये बयान

Sam Altman On GPT-5: सैम ऑल्टमैन ने जीपीटी-5 को लेकर कहा है कि यह काफी स्मार्ट है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ कमी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
sam altman

Sam Altman On GPT-5: ओपनएआई ने जीपीटी-5 नाम का एक वर्जन जारी किया है. कंपनी का मानना है कि यह एजीआई यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह तरह तरह का सुपर स्मार्ट कंप्यूटर सिस्टम जो लगभग व सब कुछ कर सकता है जो एक इंसान कर सकता है. लेकिन ओपनएआई के सीईओ सैमस ऑल्टमैन का कहना है कि हम अभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं. 

सैम ऑल्मैन ने बताया कि जीपीटी-5 पिछले वर्जनों की तुलना में कहीं ज्यादा स्मार्ट है. पहले उन्होंने चैटजीपीटी की तुलना एक हाई स्कूल स्टूडेंट से की और फिर एक कॉलेज स्टूडेंट से. अब उनका कहना है कि यह अब यह कॉलेज स्टूडेंट से पीएचडी लेवल एक्सपर्ट बन चुका है. इसका सीधा मतलब है कि यह वर्जन काफी स्मार्ट है. लेकिन इसमें एक खास चीज की कमी है. 

जीपीटी-5 में एक बड़ी चीज की कमी- ऑल्टमैन

ऑल्मैन के अनुसार, "मुझे लगता है कि हममें से ज्यादातर लोग जिस तरह से एजीआई को एक्सप्लेन करते हैं, उससे हम अभी भी कुछ चीजें मिस कर रहे हैं, जो काफी जरूरी हैं." उनके अनुसार, इन सबसे बड़ी कमी मॉडल की रियल टाइम में दुनिया से लगातार सीखते रहने की क्षमता है. साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि इसे एजीआई का हिस्सा होना चाहिए.

क्या है एजीआई:

बता दें कि एजीआई एक ऐसी मशीन होगी, जो लगभग हर वह काम कर सकती है जो एक इंसान कर सकता है. यह मशीन इंसानों से बेहतर काम करेगी. यह कई लोगों को काफी शानदार लगता है, लेकिन इससे नौकरी जाने का डर बी है. एक एआई विशेषज्ञ ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि अगले पांच सालों में सभी शुरुआती स्तर की ऑफिस नौकरियों में से आधी खत्म हो सकती है. 

हालांकि, जीपीटी-5 अभी AGI नहीं है, लेकिन इसमें कुछ बड़े अपग्रेड हैं. यह कम गलतियां करता है, इंसानों की तरह काफी हद तक लिखता है और बहुत तेजी से वेबसाइट या ऐप बना सकता है. इसमें एक और नया फीचर है जो चैटबॉट की असल जिंदगी के कामों में मदद करने की क्षमता रखता है. अगर आप इसे अनुमति देते हैं, तो यह अपॉइंटमेंट बुक करने या आपका शेड्यूल प्लान करने में मदद करता है. 

यूजर्स के लिए उपलब्ध है GPT-5:

जीपीटी-5 अब चैटजीपीटी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फ्री यूजर्स इसे सीमित समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप प्रो प्लान लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने 200 डॉलर देने होंगे. बता दें कि OpenAI बिजनेसेज के साथ भी काम कर रहा है.