menu-icon
India Daily

Amarnath Bus Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ब्रेक फेल से टकराई बस; 35 यात्री घायल

Amarnath Bus Accident: एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बस, जो यात्रा के काफिले का हिस्सा थी, के ब्रेक फेल हो गए और उसने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. इससे यातायात प्रभावित हुआ.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Amarnath Bus Accident
Courtesy: social media

Amarnath Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंदरकोट इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई तीर्थयात्री घायल हो गए. शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगर पॉइंट पर खड़ी तीन गाड़ियों से एक तीर्थयात्रियों की बस टकरा गई, जिसमें कम से कम 35 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, जिससे बस अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकरा गई. हादसे के समय अधिकांश यात्री लंगर में थे, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई. सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें यात्रा के लिए आगे रवाना किया गया.

एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी, 'हादसे के वक्त लंगर पॉइंट पर खड़ी गाड़ियों में बैठे यात्री अधिकतर अंदर थे, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद आगे भेज दिया गया.' प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया गया और यात्रियों को पूरी सुरक्षा के साथ आगे बढ़ाया गया.

भारी बारिश में भी जारी है श्रद्धालुओं का उत्साह

शनिवार सुबह भारी बारिश के बावजूद अमरनाथ यात्रा के लिए एक नया जत्था भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. इस ग्रुप में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल थे, जिनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर श्रद्धालु शामिल हैं.

इनमें से 4,226 श्रद्धालु 161 वाहनों में पारंपरिक पहलगाम रूट के लिए रवाना हुए, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों के जरिए बालटाल रूट पर निकले.

30,000 से ज्यादा श्रद्धालु ने किया दर्शन

3 जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के तहत अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. बुधवार से लेकर अब तक जम्मू बेस कैंप से कुल 24,528 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी की ओर रवाना हो चुके हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद यात्रा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ व्यवस्थित ढंग से जारी है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया था.