menu-icon
India Daily

PM Modi In Argentina: 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अर्जेंटीना यात्रा, इन नारों से हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत

PM Modi In Argentina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 57 साल बाद अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका जोरदार पारंपरिक स्वागत हुआ. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाना और प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करना है. मोदी ने अर्जेंटीना के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की योजना बनाई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
PM Modi visit to Argentina
Courtesy: Social Media

PM Modi In Argentina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर शाम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे. यह यात्रा खास इसलिए है क्योंकि 57 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आधिकारिक द्विपक्षीय दौरे पर अर्जेंटीना गये हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी G20 सम्मेलन के लिए 2018 में अर्जेंटीना की यात्रा की थी, लेकिन यह यात्रा इनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद वे जब होटल पहुंचे तो वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोशीले नारों से स्वागत किया. “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” की गूंज पूरे माहौल में सुनाई दी. सांस्कृतिक नृत्य और पारंपरिक कार्यक्रमों के जरिए भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. इन बैठकों में दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग की समीक्षा की जाएगी और आगे के लिए व्यापार, निवेश, विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति, और रक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

राजनयिक संबंधों की शुरुआत

भारत और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत 1949 में हुई थी, लेकिन उच्च स्तरीय यात्राएं कम ही हुई हैं. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच विश्वास और आपसी सहयोग को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और भी मजबूती आएगी.

भारत की भूमिका पर प्रभाव

विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरे से लैटिन अमेरिका में भारत की भूमिका और प्रभाव बढ़ेगा. अर्जेंटीना प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर देश है और भारत के लिए खासकर लिथियम और ऊर्जा क्षेत्र में एक रणनीतिक साझेदार हो सकता है. भारतीय समुदाय भी इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है. स्थानीय भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे यह यात्रा सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक बन गई. प्रधानमंत्री की यह यात्रा यह संकेत देती है कि भारत अब वैश्विक स्तर पर अपने रिश्तों को विस्तार देने की नीति पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है.