menu-icon
India Daily

बदमाशों ने सोते हुए पिता और बेटो पर किया रॉड और हथौड़े से वार, उतारा मौत के घाट; ऐसे मिटा दिए सभी सबूत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. यह हादसा तब हुआ जब तीनों सो रहे थे और अज्ञात बदमाशों ने उन्हें भारी वस्तु से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया.

princy
Edited By: Princy Sharma
Jaunpur Triple Murder Case
Courtesy: Pinterest

Jaunpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. यह हादसा तब हुआ जब तीनों सो रहे थे और अज्ञात बदमाशों ने उन्हें भारी वस्तु से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता लालजी और उनके दो बेटे, गुड्डू कुमार और यादवीर शामिल हैं. यह घटना सोमवार देर रात नेवादा अंडरपास के पास स्थित उनके घर में हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक लालजी एक मैकेनिकल वर्कशॉप चलाते थे और उनके बेटे भी उन्हीं के साथ काम करते थे. पुलिस के मुताबिक, हत्या में लोहे के रॉड और हथौड़े का इस्तेमाल किया गया था. इस हैरान कर देने वाली वारदात के बाद, अपराधी घर के CCTV का DVR भी उखाड़ ले गए, जिससे इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में और मुश्किलें आईं. कमरे के बाहर खून के निशान भी मिले हैं, जिससे यह घटना और भी खौफनाक नजर आ रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृतक लालजी की वेल्डिंग की दुकान पास ही है और उनका बेटा गुड्डू और यादवीर भी वहीं काम करते थे. जानकारी के अनुसार, गुड्डू के बहनोई ने पुलिस को सूचना दी कि तीनों मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि तीनों को किसी भारी चीज से मारा गया था.

जल्द ही हत्यारोपियों होंगे अरेस्ट

अभी तक यह सामने आया है कि यह हत्या आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है, लेकिन पुलिस इसे हर पहलू से जांच रही है. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए 8 अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया है और अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.