menu-icon
India Daily

Delhi Rain Update: मई में झमाझम बारिश से टूटा 125 साल पुराना रिकॉर्ड, 6 महीने की बारिश एक महीने में बरसी, मौसम विभाग भी चौंका

Delhi Rain Update: दिल्ली में मई में अचानक मौसम बदला, तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई. गाजियाबाद में छत गिरने से एसआई की मौत हो गई और कई फ्लाइटें डायवर्ट की गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Rain Update
Courtesy: social media

Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में मई 2025 का महीना इतिहास बन गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हुआ और राजधानी में शनिवार रात अचानक आई धूल भरी आंधी और मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी. आईएमडी ने रात करीब 11:30 बजे रेड अलर्ट जारी किया, जिसके कुछ ही देर में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई. इस महीने अब तक 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले 125 वर्षों में मई में सबसे अधिक है.

गाजियाबाद के लोनी में ACP ऑफिस की छत गिरने से एक SI की मौत हो गई. एक अन्य हादसे में एक और व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, IGI एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते 49 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और 13 उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयरपोर्ट पर बारिश के कारण लगा एक फैब्रिक भी फट गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

तीन वजहों से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस अचानक बदले मौसम के पीछे तीन प्रमुख कारण हैं — बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आई नम पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं, पंजाब व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और राजस्थान की ओर बढ़ता पश्चिमी विक्षोभ. इन सबके टकराव से तेज बारिश और आंधी की स्थिति बनी.

बारिश से तापमान में राहत

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान केवल 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 8.6 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब 7 डिग्री नीचे 19.8 डिग्री रहा.

अभी और जारी रहेगा मौसम का उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से 31 मई तक राजधानी में रोज हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. तापमान 35 से 39 डिग्री तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहेगा.

मई 2025 में हुई 186.4 मिमी बारिश ने 2008 के रिकॉर्ड (165 मिमी) को पीछे छोड़ दिया है. 25 मई को अकेले 82.1 मिमी बारिश हुई, जो 2009 के बाद मई में एक दिन में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है. अब तक 2025 में 196.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 104.8 मिमी होता है.