menu-icon
India Daily

PM Modi Rajasthan Visit: PM मोदी ने किया 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन, राजस्थान को मिला खास तोहफा

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर से 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनमें से 8 स्टेशन राजस्थान में हैं. ये स्टेशन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi Rajasthan tour
Courtesy: social media

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से देशभर के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. ये सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक बनाए गए हैं. इस योजना का मकसद भारतीय रेलवे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और 1,300 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक परिवहन हब में बदलना है.

1100 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए स्टेशन

बता दें कि करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए ये 103 स्टेशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले हैं. इन स्टेशनों को न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, बल्कि दिव्यांगजनों की सुगमता और सांस्कृतिक पहचान को भी ध्यान में रखा गया है.

राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल

राजस्थान में 8 रेलवे स्टेशन - फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड - अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों का स्वागत करेंगे.

देशभर के प्रमुख स्टेशनों को मिली नई पहचान

बता दें कि इस पहल में महाराष्ट्र के 15, उत्तर प्रदेश के 19, तमिलनाडु के 9, गुजरात के 16 और मध्य प्रदेश के 6 स्टेशन भी शामिल हैं. इन स्टेशनों को क्षेत्रीय आर्किटेक्चर, बेहतर वेटिंग एरिया, डिजिटल डिस्प्ले, एलिवेटेड प्लेटफॉर्म्स और स्वच्छता सुविधाओं से अवगत किया गया है.

बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी

वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से मुंबई के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही चूरू-सादुलपुर (58 KM) रेल लाइन का शिलान्यास किया गया.

विद्युतीकरण और हाइवे प्रोजेक्ट्स का भी तोहफा

इसके अलावा, पीएम मोदी ने राजस्थान के कई महत्वपूर्ण रेलवे खंडों - सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर के विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही, ₹4850 करोड़ की लागत वाली 7 नेशनल हाईवे परियोजनाएं लॉन्च की गईं, जो न सिर्फ सैन्य गतिशीलता को बल देंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देंगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हमारा लक्ष्य सिर्फ रेलवे का आधुनिकीकरण नहीं, बल्कि हर क्षेत्र को विकास की रेल से जोड़ना है.''