menu-icon
India Daily

India Japan Bilateral Talks: जापान ने माना भारत का स्टैंड, आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति का किया समर्थन

India Japan Bilateral Talks: भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय दल जापान की यात्रा पर है, जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को प्रमुखता से उठाया. इस दल ने जापान के पूर्व न्याय मंत्री यासुहिरो हनाशी से मुलाकात की, जिसमें सांसदों ने भारत के 'एकजुट और दृढ़ रुख' को प्रस्तुत किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
India Japan bilateral talks
Courtesy: social media

India Japan Bilateral Talks: भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान यात्रा पर है, जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति को प्रमुखता से उठाया. इस प्रतिनिधिमंडल ने जापान के पूर्व न्याय मंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) की आतंकवाद निरोधक शोध समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष यासुहिरो हनाशी से मुलाकात की. इस मुलाकात में भारतीय सांसदों ने भारत के 'एकजुट और दृढ़ रुख' को सामने रखा.

आतंकवाद पर भारत-जापान की साझा सोच

बता दें कि जापान स्थित भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक पोस्ट में बताया, ''भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने LDP के आतंकवाद निरोध पर अनुसंधान समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष यासुहिरो हनाशी से मुलाकात की. आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के एकीकृत और दृढ़ रुख पर प्रकाश डाला गया. दोनों पक्षों ने आतंकवाद के प्रति अपने शून्य-सहिष्णुता के दृष्टिकोण को दोहराया.''

एलडीपी के शीर्ष नेताओं से हुई चर्चा

वहीं प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो स्थित एलडीपी मुख्यालय में जापान के पूर्व रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा और अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो की महानिदेशक शिनाको त्सुचिया से भी संवाद किया. इस बैठक में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज भी उपस्थित रहे. टोक्यो में भारतीय दूतावास में राजनयिक कोर से मुलाकात के दौरान भारत के 'अटूट राष्ट्रीय संकल्प' को दोहराया गया. दूतावास ने पोस्ट किया, ''आवाज में एकजुट, कार्रवाई में दृढ़.''

जापान सरकार के उच्चाधिकारियों से अहम मुलाकातें

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और LDP के उपाध्यक्ष ताकाशी एंडो से भी मुलाकात की. इन बैठकों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को जापानी नेताओं ने पूर्ण समर्थन दिया.

थिंक टैंक और विदेश मंत्रालय से रणनीतिक वार्ताएं

साथ ही, भारतीय सांसदों ने जापान के प्रमुख थिंक टैंकों से भी विचार-विमर्श किया. साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जापानी उपविदेश मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी से मुलाकात कर भारत-जापान की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक सहयोग पर चर्चा की.