menu-icon
India Daily

WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी में इंडिया-इंग्लैंड में से आगे कौन?

इस ड्रॉ के बावजूद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भारत चौथे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और अब अंतिम टेस्ट ओवल में होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
WTC Points Table Who is ahead between India and England in WTC after Manchester Test draw

भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार ड्रॉ हासिल किया. शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों ने भारत को हार से बचाया. इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रनों के जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 425/4 रन बनाए. इस ड्रॉ के बावजूद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भारत चौथे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और अब अंतिम टेस्ट ओवल में होगा.

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (103 रन, 238 गेंद), रविंद्र जडेजा (107 नाबाद, 185 गेंद) और वाशिंगटन सुंदर (101 नाबाद, 206 गेंद) ने शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने भी 90 रन (230 गेंद) बनाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल की थी और भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को शून्य पर आउट कर दिया था. इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ कराया.

बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक प्रदर्शन

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 141 रन बनाए और भारत की पहली पारी (358 रन) में 5/72 विकेट लिए. वे टेस्ट इतिहास में गारफील्ड सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 7,000 रन और 200 विकेट हासिल किए. हालांकि, रविवार को गेंदबाजी के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में दर्द दिखा, जो इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है.

जो रूट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक रन बनाने वालों की सूची में रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनका 38वां टेस्ट शतक था.सीरीज का रोमांचयह ड्रॉ भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाला रहा, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में अब भी आगे है. ओवल में होने वाला अंतिम टेस्ट निर्णायक होगा.