Pakistan Zindabad Slogan Adampur Airbase: जालंधर के आदमपुर एयरबेस के पास 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे मिलने का सनसनीखेज दावा सामने आया है. खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख और भगोड़ा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर इस कृत्य की जिम्मेदारी ली है. वीडियो में उसने खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए गंभीर धमकियां दी हैं.
पन्नू ने अपने 2 मिनट 52 सेकेंड के वीडियो में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 मई को आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर हुई यात्रा के जवाब में 23 मई को खुर्दपुर में पाकिस्तान समर्थित नारे लिखवाए गए. उसका यह भी दावा है कि सिख समुदाय पाकिस्तानी सेना के समर्थन में है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
यह घटना फिलहाल जालंधर देहात पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है, लेकिन स्थान रेलवे ट्रैक से सटा होने के कारण जीआरपी (Government Railway Police) भी जांच में जुट गई है. जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा, 'ये मामला रेलवे की रेंज में आता है लेकिन हमारी टीमें भी जांच कर रही हैं.'
वहीं, जीआरपी रेंज के एसएचओ अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि 'फिलहाल जांच जारी है, जल्द स्थिति स्पष्ट कर एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.'
पन्नू द्वारा इस तरह का वीडियो जारी करना और पीएम के दौरे से इसे जोड़ना बेहद गंभीर मामला है. यह ना केवल भारत की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि देशविरोधी ताकतों की सक्रियता की ओर भी इशारा करता है. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को हाई अलर्ट मानते हुए संभावित खतरों पर नजर बनाए हुए हैं.