menu-icon
India Daily

भारत-पाकिस्तान तनाव का असर! पठानकोट और अमृतसर में आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

इस बीच, गुरदासपुर, संगरूर और बरनाला जिलों में मंगलवार को स्कूल खुलेंगे. फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में एहतियात के तौर पर अगले 48 घंटों तक स्कूल बंद रहेंगे. पाकिस्तान की सीमा से सटे फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे. पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी बंद रहीं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Schools and colleges will remain closed in Pathankot and Amritsar today.
Courtesy: Pinterest

India-Pakistan Tension: पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे, हालांकि, अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद एहतियात के तौर पर अमृतसर में 13 मई को सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. अन्य जिले जहां स्कूल बंद रहेंगे उनमें अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन शामिल हैं.

पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज और विश्वविद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे ताकी बच्चों को सेफ रखा जा सके. हालांकि, अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय और कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं.

48 घंटों तक स्कूल बंद

इस बीच, गुरदासपुर, संगरूर और बरनाला जिलों में मंगलवार को स्कूल खुलेंगे. फिरोजपुर के साथ-साथ फाजिल्का जिलों में एहतियातन के तौर दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे हुए जितने भी इलाके पड़ते हैं जैसे कि फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में यहां 12 मई यानि सोमवार को स्कूलों पर ताला लगा रहेगा. पठानकोट और गुरदासपुर में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी बंद रहीं.

पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सोमवार को सामान्य स्थिति देखी गई तथा बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त होने के बाद एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे.

दोनों देशों के बीच बनी सहमती 

चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने शनिवार दोपहर को तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति व्यक्त की.

जिला अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट नहीं किया गया है, लेकिन लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांत रहने का आग्रह किया गया है. सीमावर्ती जिलों में से पठानकोट में पाकिस्तान द्वारा कई ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया.

फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी संदेश में कहा गया है, 'स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है. शांत रहें और जिला प्रशासन के संदेशों के प्रति सतर्क रहें.' गुरदासपुर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी एक परामर्श के अनुसार, 'रात 8 बजे स्वेच्छा से लाइटें बंद कर दें. जब तक जरुरी न हो, बाहर जाने से बचें. शांत रहें. कल स्कूल फिर से खुलेंगे.'