JEE Advanced 2025: IIT कानपुर ने JEE Advanced 2025 की एडमिट कार्ड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपना हॉल टिकट रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है. बिना हॉल टिकट के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
आज सुबह 9:30 बजे** लिंक एक्टिव हुई थी, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है. कई उम्मीदवारों को ‘Upstream request timeout’, ‘stream timeout’, ‘connection reset’ जैसे एरर मैसेज आ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि सर्वर की समस्या जल्द हल कर ली जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और थोड़ी देर बाद फिर से वेबसाइट पर विजिट करें.
JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी और यह दो शिफ्टों में होगी:
पेपर 1: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी.