menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया ट्विस्ट! मध्य प्रदेश का फ्लैट मालिक निकला बड़ा खिलाड़ी, क्या खुलेंगे कत्ल के राज?

Meghalaya Murder Case: मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने ग्वालियर से लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है. तोमर ने आरोपी सोनम को पनाह दी थी और सबूत मिटाने में मदद की. उसे जल्द ही शिलॉन्ग लाया जाएगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meghalaya Murder Case
Courtesy: social media

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब मेघालय से मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है, जहां पुलिस ने नए सिरे से छानबीन शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस ने ग्वालियर से लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया, जो उस फ्लैट का मालिक है जहां हत्या के मुख्य आरोपी सोनम ने शिलॉन्ग से भागने के बाद शरण ली थी.

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया, 'मेघालय की एसआईटी के अनुरोध पर ग्वालियर पुलिस ने सोमवार दोपहर लोकेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया. आरोपी 16 जून को उत्तराखंड गया था और 22 जून को ग्वालियर पहुंचा.' उन्होंने बताया कि तोमर पर सबूत नष्ट करने और उन्हें छिपाने का आरोप है. इस केस में उसकी भूमिका को लेकर एसआईटी को अहम सुराग मिले हैं.

इंदौर से ग्वालियर पहुंची SIT की विशेष टीम

एसपी ने बताया कि इंदौर से एक विशेष एसआईटी टीम ग्वालियर रवाना हो चुकी है, जो तोमर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग लाया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, तोमर ने न केवल आरोपी को पनाह दी, बल्कि हत्याकांड से जुड़े अहम सुरागों को भी मिटाने में मदद की.

दो अन्य आरोपी भी होंगे शिलॉन्ग रवाना

पुलिस ने बताया कि इससे पहले शनिवार को दो और आरोपियों—प्रॉपर्टी डीलर सिलॉम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बल्ला अहिरवार—को भी गिरफ्तार किया गया था. ये तीनों आरोपी बुधवार तक शिलॉन्ग लाए जाएंगे ताकि वहां केस से जुड़ी पूछताछ और आगे की जांच की जा सके.

हत्याकांड में अब तक की कार्रवाई

राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे मेघालय को झकझोर कर रख दिया था. एसआईटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई राज्यों में छापेमारी की. अब जब मप्र से तीन मुख्य संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो जांच को अहम मोड़ मिलने की उम्मीद है.