मध्य प्रदेश में रविवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोग घायल हो गए. पहला हादसा सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां दो बसें आपस में टकरा गईं. वहीं, दूसरा हादसा राजगढ़ जिले में हुआ, जहां महाकाल दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस पलट गई.
सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र के अरनिया गाजी रोड पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इंदौर से भोपाल जा रही एक निजी यात्री बस सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से आ रही एक चार्टर बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों में बैठे यात्रियों को चोटें आईं. घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही डोंडी चौकी पुलिस और एसडीओपी आकाश अमलकर मौके पर पहुंचे और घायलों को आष्टा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया और यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे ने हाईवे पर दहशत का माहौल बना दिया.
इधर, राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में एक अन्य दर्दनाक हादसा हुआ. भरतपुर यानी राजस्थान से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस अचानक एक गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई. बस में 15-16 श्रद्धालु सवार थे. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे आगरा-मुंबई हाईवे पर पचौर और करनवास के बीच हुआ. गाय के अचानक बस के सामने आ जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.